शाहजहांपुर के तिलहर थाना क्षेत्र में रविवार को एक भीषण सड़क हादसा हो गया। बंथरा ओवरब्रिज के पास तेज रफ्तार कार अचानक अनियंत्रित होकर डिवाइडर पार कर दूसरी साइड पहुंच गई और सामने से आ रही डीसीएम से भिड़ गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार हवा में उछलकर करीब 10 फुट दूर जा गिरी।
इस दुर्घटना में कार में सवार कोचिंग संचालक शोभित गुप्ता (27) और उनके शिष्य कार्तिकेय (18) की मौके पर मौत हो गई। वहीं, कार में बैठा तीसरा युवक यश गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद बरेली रेफर कर दिया गया है।
कोचिंग संचालक की मौत से परिवार में मातम
तिलहर के कुंवरगंज मोहल्ले के रहने वाले मंडी आढ़ती उमेश गुप्ता का बेटा शोभित गुप्ता स्थानीय स्तर पर कोचिंग चलाते थे। उनकी मौत की खबर सुनते ही पत्नी अनन्या और मां गीता देवी का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। परिवार ने बताया कि शोभित अपने ढाई साल के बेटे व्यांश को पीछे छोड़ गए हैं, जिसकी जिम्मेदारी अब उसकी मां पर आ गई है।
छात्र कार्तिकेय ने खोया जीवन
कार में सवार दूसरा मृतक कार्तिकेय, मोहल्ला बहादुरगंज निवासी व्यापारी विनोद का बेटा था। वह कक्षा 11 का छात्र था। बेटे का शव देख पिता विनोद और परिवार के अन्य सदस्य बेसुध हो गए। मां मनीषा और भाई कृष्णा का दर्द बयां करना मुश्किल था।
झाड़ियों में जा गिरा तीसरा युवक
हादसे के दौरान कार का तीसरा सवार यश, गाड़ी से बाहर फेंका गया और सड़क किनारे झाड़ियों में गिर पड़ा। उसे गंभीर चोटें आईं और डॉक्टरों ने उसकी हालत नाजुक बताई है।
सीओ तिलहर ज्योति यादव ने बताया कि मृतकों के परिजनों की ओर से तहरीर मिलने पर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।