Kurukshetra News: फर्जी रिफंड के नाम पर खाते से उड़ाए दो लाख रुपये

Picture of Shikha Bhardwaj

Shikha Bhardwaj

SHARE:

कुरुक्षेत्र में साइबर ठगों ने एक सरकारी कर्मचारी को गैस बिल रिफंड का झांसा देकर लगभग दो लाख रुपये का चूना लगा दिया। आरोपी ने खुद को गैस कंपनी का प्रतिनिधि बताकर पहले कॉल किया और फिर लिंक भेजकर खाते से पैसे उड़ाए।

पीड़ित सुलतान सिंह, जो सेक्टर-8 के निवासी हैं और कैथल स्थित शुगर मिल में कार्यरत हैं, ने बताया कि उन्हें एक अज्ञात नंबर से कॉल आई। कॉल करने वाले ने कहा कि उनके द्वारा जमा किया गया ₹1,445 का गैस बिल अपडेट नहीं हुआ है और इसे रिफंड करना होगा। इसी बहाने ठग ने बैंक बैलेंस की जानकारी मांगी और तुरंत मोबाइल पर एक लिंक भेजा।पहले मोबाइल पर भेजा गाड़ी चालान का लिंक, फिर एक ही झटके में खाते से गायब  हुए 6.33 लाख रुपये - ncr Ghaziabad Cyber Fraud Man Loses rs 6 lakh 33  thousand

खाते से तीन बार में उड़े पैसे

जैसे ही पीड़ित ने लिंक पर क्लिक किया, उनके खाते से तीन अलग-अलग लेन-देन में करीब दो लाख रुपये निकल गए। ठगी का एहसास होते ही सुलतान सिंह ने तुरंत साइबर क्राइम हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज कराई।

वहीं, थाना साइबर क्राइम पुलिस ने शिकायत के आधार पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि ठगों तक पहुंचने के लिए साइबर सेल तकनीकी साक्ष्य खंगाल रही है।

Shikha Bhardwaj
Author: Shikha Bhardwaj

सबसे ज्यादा पड़ गई