जलालाबाद सरकारी अस्पताल में हंगामा: महिला एसएचओ और मार्केट कमेटी चेयरपर्सन के बीच बहस, धक्का-मुक्की

Picture of NANDINI NEWSINDIA

NANDINI NEWSINDIA

SHARE:

चेयरपर्सन ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया और उन्हें गाड़ी के नीचे देने तक की कोशिश की।

Ruckus At Jalalabad Government Hospital Scuffle Between Female Sho And Market  Committee Chairperson - Amar Ujala Hindi News Live - जलालाबाद सरकारी अस्पताल  में हंगामा:महिला एसएचओ और मार्केट कमेटी ...

जलालाबाद के सरकारी अस्पताल में थाना अमीरखास की महिला एसएचओ गुरमेल कौर और हल्का गुरुहरसहाय मार्केट कमेटी की चेयरपर्सन सुशील कौर बट्टी के बीच कहासुनी हो गई। कहासुनी इतनी बढ़ गई कि धक्का-मुक्की तक की नौबत आ गई।

जानकारी के अनुसार, गांव थारा सिंह वाला में एक ही परिवार के छह भाइयों के बीच जमीन के बंटवारे को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा है। इसी विवाद में लड़ाई-झगड़ा हुआ और पुलिस ने मामला भी दर्ज किया।

चेयरपर्सन सुशील कौर भट्टी का कहना है कि इस मामले में पांच भाई एक तरफ हैं और एक भाई दूसरी ओर। पुलिस ने चार आरोपियों को नामजद किया। लेकिन बाद में तफ्तीश अधिकारी ने कथित तौर पर रिश्वत लेकर मामूली धाराओं को गंभीर धाराओं में बदल दिया।

शनिवार को पुलिस ने आरोपियों में से एक अंग्रेज सिंह को गिरफ्तार किया और मेडिकल के लिए जलालाबाद के सरकारी अस्पताल लाई। इसी दौरान चेयरपर्सन सुशील कौर भट्टी भी वहां पहुंचीं और पुलिस पर रिश्वतखोरी के आरोप लगाने लगीं। उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस ने जान-बूझकर मामला गंभीर बनाने की कोशिश की है ताकि दूसरी पार्टी को फायदा मिल सके।

इसी बीच चेयरपर्सन और महिला एसएचओ आमने-सामने आ गईं और दोनों के बीच धक्का-मुक्की हो गई। मौके पर मौजूद लोगों ने बीच-बचाव करने की कोशिश की, लेकिन हालात बिगड़ते चले गए। चेयरपर्सन ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया और उन्हें गाड़ी के नीचे देने तक की कोशिश की। उन्होंने कहा कि वह इस पूरे मामले में महिला एसएचओ के खिलाफ लिखित शिकायत देंगी और उनके निलंबन की मांग करेंगी।

वहीं, थाना अमीरखास की महिला एसएचओ गुरमेल कौर ने सभी आरोपों को सिरे से खारिज किया है। उन्होंने कहा कि पुलिस ने किसी से कोई रिश्वत नहीं ली है और न ही किसी के साथ दुर्व्यवहार किया गया है।

सबसे ज्यादा पड़ गई