UP: नौ बार विदेश गई थी मुनारा बी… बरामद हुए ये दस्तावेज; बरेली में जेल भेजी गईं तीनों बांग्लादेशी महिलाएं

Picture of NANDINI NEWSINDIA

NANDINI NEWSINDIA

SHARE:

Bareilly News: बांग्लादेशी महिला मुनारा बी ने बरेली में रहकर दो फर्जी पासपोर्ट बनवा लिए। उसने नौ बार विदेश यात्रा भी की। पुलिस की पूछताछ में यह खुलासा हुआ है। शनिवार को मुनारा बी समेत तीनों बांग्लादेश महिलाओं को जेल भेज दिया गया।

Bangladeshi Relative Who Brought Najma To City Without Visa-passport Also  Arrested - Amar Ujala Hindi News Live - बांग्लादेशी युवती प्रकरण:बगैर  वीजा-पासपोर्ट नाजमा को शहर लाने वाली ...

बरेली में अवैध रूप से रह रही बांग्लादेशी मुनारा बी और उसकी दोनों बहनों को जेल भेज दिया गया है। तीनों पर अवैध रूप से भारत में रहने, फर्जी भारतीय पहचानपत्र  और अलग-अलग नाम व जन्मतिथि से दो फर्जी पासपोर्ट बनवाने का आरोप है। तीनों बांग्लादेशी महिलाओं पर हुई कार्रवाई के संबंध में एसपी सिटी मानुष पारीक ने शनिवार दोपहर प्रेसवार्ता में जानकारी दी।

एसपी सिटी के मुताबिक पूछताछ में पता चला है कि मुनारा बी साल 1970-72 में बॉर्डर पार कर भारत आई थी। तब से अपनी नागरिकता छिपाकर बरेली में ही रह रही थी। उसने शहर निवासी मोहम्मद यासीन नाम के शख्स से शादी की। दोनों के चार बच्चे हैं। मुनारा ने साल 2011 में अपनी नागरिकता छिपाते हुए एक पासपोर्ट बनवाया था। इसके बाद 2012 में दूसरा पासपोर्ट बनवाया था।

क्यों जाती थी विदेश? 
जांच में पता चला है कि आयु अधिक होने के कारण उसको किसी ने कम उम्र दर्शाकर दूसरा पासपोर्ट बनवाने की सलाह थी। मुनारा बी अब तक नौ बार विदेश यात्रा कर चुकी है। विदेश यात्रा के बारे में जब उससे पूछा गया तो मुनारा ने बताया कि वह घरों में काम करने के लिए जाती थी। उसकी दो बहनें सायरा बानो और तस्लीमा हाफिजगंज में रह रही थी। इन दोनों को भी जेल भेजा गया है।

बरामद हुए ये दस्तावेज 
तीनों महिलाओं से फर्जी पैनकार्ड, आधारकार्ड, वोटर आईडी कार्ड, राशनकार्ड व पासपोर्ट, विदेश यात्रा के टिकट, विदेशी होटलों के विजिटिंग कार्ड आदि बरामद हुए हैं। इन महिलाओं से कौन-कौन लोग जुड़े हुए हैं, किस प्रकार से इतने फर्जी दस्तावेज बनवाए हैं, इसकी जांच की जा रही है। जिन लोगों की भी संलिप्तता पाई जाएगी, उन सब पर कार्रवाई की जाएगी।

22 अगस्त को हुई थी गिरफ्तारी 
प्रेमनगर थाना पुलिस टीम ने गोपनीय सूचना के आधार पर 22 अगस्त को शाम शहर के मोहल्ला बानखाना से मुख्य आरोपी मुनारा बी (उम्र करीब 65 वर्ष) को गिरफ्तार किया था। मुनारा मूल रूप से बांग्लादेश के जेस्सोर जिले की रहने वाली है। उससे पूछताछ के बाद दो अन्य महिलाओं सायरा बानो (उम्र करीब 48 वर्ष) और तसलीमा (उम्र करीब 45 वर्ष) को भी पकड़ा गया। ये दोनों हाफिजगंज इलाके में रहती थीं। दोनों मूल रूप से बांग्लादेश की ही हैं। तीनों बहनें बताई गई हैं।

सबसे ज्यादा पड़ गई