IND vs PAK: भारत-पाकिस्तान के बीच मुकाबले को नहीं देखेगा ये पूर्व भारतीय बल्लेबाज, बोले- खेल से बढ़कर है जान

Picture of SADAF NEWSINDIA

SADAF NEWSINDIA

SHARE:

भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज मनोज तिवारी ने भी इस मुकाबले को लेकर अपनी राय रखी है और कहा है कि वह भारत और पाकिस्तान के बीच इस मुकाबले को नहीं देखेंगे। मनोज तिवारी ने यह मुकाबला रखने पर भी निराशा जताई और कहा कि सभी लोग भूल गए कि पहलगाम में किस तरह निर्दोष नागरिकों को मारा गया था।

IND vs PAK: इंडिया ने पाकिस्तान को मैच में कितनी बार हराया है? जानें किस  खिलाड़ी के नाम हैं सबसे ज्यादा रन | asia cup 2023 how many times has india  defeated

विस्तार

भारत और पाकिस्तान के बीच अगले महीने होने वाला एशिया कप का मुकाबला लगातार विवादों में घिरता जा रहा है। पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद यह पहली बार होगा जब दोनों देशों की क्रिकेट टीमें एक दूसरे के खिलाफ खेलेंगी। भारत-पाकिस्तान के बीच यह मैच 14 सितंबर को दुबई में खेला जाना है, लेकिन कई पूर्व क्रिकेटरों ने इसका बहिष्कार करने की मांग की है।

भारत-पाकिस्तान के बीच मैच रखने पर मनोज ने जताई निराशा
हाल ही में खेल मंत्रालय ने स्पष्ट किया था कि भारत और पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेली जाएगी, लेकिन बहु-राष्ट्रीय टूर्नामेंट में भारतीय टीम को खेलने से नहीं रोका जा सकता। अब भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज मनोज तिवारी ने भी इस मुकाबले को लेकर अपनी राय रखी है और कहा है कि वह भारत और पाकिस्तान के बीच इस मुकाबले को नहीं देखेंगे। मनोज तिवारी ने यह मुकाबला रखने पर भी निराशा जताई और कहा कि सभी लोग भूल गए कि पहलगाम में किस तरह निर्दोष नागरिकों को मारा गया था।
मनोज तिवारी ने कहा, मुझे थोड़ा आश्चर्य हो रहा है कि यह मुकाबला (भारत-पाकिस्तान) होने जा रहा है। पहलगाम हमले के बाद जिसमें इतने सारे निर्दोष नागरिक मारे गए थे और फिर उसके बाद हुए युद्ध के बाद खूब चर्चा हो रही थी कि इस बार हम मुंहतोड़ जवाब देंगे। इसके बावजूद, कुछ महीनों बाद सब कुछ भुला दिया गया। मुझे यकीन ही नहीं हो रहा कि यह मुकाबला हो रहा है। क्या इंसान की जान की कोई कीमत नहीं है।
मनोज तिवारी ने दोहराया कि जीवन खेल से अधिक मूल्यवान होना चाहिए। उन्होंने कहा कि वह ये मैच बिल्कुल नहीं देखेंगे। मनोज ने कहा, पाकिस्तान के साथ खेलकर वो क्या हासिल करना चाहते हैं? इंसान की जान की कीमत खेल से ज्यादा होनी चाहिए। मेरे मैच देखने का तो सवाल ही नहीं उठता।’
सूर्यकुमार की अगुआई में खेलने उतरेगी टीम
भारत ने हाल ही में एशिया कप के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम घोषित की थी। भारत इस टूर्नामेंट में सूर्यकुमार यादव की अगुआई में खेलने उतरेगा। इस टीम के उपकप्तान शुभमन गिल होंगे। भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबले को लेकर रोष देखने मिला है। अप्रैल में पहलगाम में हुए आतंकी हमलों के बाद भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के नाम से सैन्य अभियान चलाया था जिसके बाद दोनों देशों के बीच रिश्ते बिगड़ गए थे। इसी को देखते हुए हरभजन सिंह और केदार जाधव जैसे कई पूर्व क्रिकेटरों ने भी पाकिस्तान के साथ एशिया कप में नहीं खेलने की अपील की थी।
SADAF NEWSINDIA
Author: SADAF NEWSINDIA

सबसे ज्यादा पड़ गई