Aligarh News: हाईवा ने टेंपो में टक्कर मारी, तीन घायल

Picture of NANDINI NEWSINDIA

NANDINI NEWSINDIA

SHARE:

शाजापुर में हाईवे पर हुई तीन ट्रकों की टक्कर... हादसे में दो लोगों की मौत,  चार घायल - Shajapur News Three trucks collided on highway two people died  in accident

अलीगढ़: खैर से आ रहे टेंपो में हाईवा की टक्कर, कई यात्री घायल

मंगलवार को खैर से अलीगढ़ की ओर जा रहे एक टेंपो को गांव नयावास के नहर पुल पर दोपहर लगभग 12 बजे तेज रफ्तार हाईवा ने टक्कर मार दी। हादसे के बाद टेंपो पलट गया और उसमें सवार कई यात्री घायल हो गए। घायलों को तुरंत इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रण में लिया और जांच शुरू कर दी है।

घायलों को खैर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) में भर्ती कराया गया। उपचार के बाद साबिर (नीवरी, अलीगढ़), जयप्रकाश (तलेसरा, गोंडा) और जिया शर्मा (नगरिया सोफा) को CHC से छुट्टी दे दी गई। खैर पुलिस ने हादसे के जिम्मेदार हाईवा और उसके चालक को पकड़ लिया है और मामले की जांच जारी है।