Sambhal: पुलिस सुरक्षा में लौट रहे मजदूर की पीट-पीटकर हत्या, गम में दादी ने दम तोड़ा; ग्रामीणों का फूटा गुस्सा

Picture of Shikha Bhardwaj

Shikha Bhardwaj

SHARE:

Sambhal Crime News:
संभल जिले के जुनावई थाना क्षेत्र में सोमवार रात भयावह घटना घटित हुई। मजदूरी के पैसों के विवाद ने खूनी रूप ले लिया जब बाइक पर आए हमलावरों ने मजदूरों पर धावा बोल दिया। हमले में नगला अजमेरी निवासी 33 वर्षीय मजदूर योगेश उर्फ दुर्गेश की बेरहमी से पिटाई कर मौत के घाट उतार दिया गया। नाती की मौत का गहरा सदमा उसकी दादी अनारो देवी सहन नहीं कर सकीं और उन्होंने भी दम तोड़ दिया।Sambhal: Labourer Returning Under Police Protection Beaten To Death,  Grandmother Dies In Grief - Amar Ujala Hindi News Live - Sambhal: पुलिस  सुरक्षा में लौट रहे मजदूर की पीट-पीटकर हत्या, गम मेंजानकारी के मुताबिक, गांव के करीब दर्जनभर मजदूर सोमवार को बबराला में लिंटर का काम करने गए थे। मजदूरी मांगने पर विवाद होने के बाद रात करीब 11 बजे सभी ट्रैक्टर-ट्रॉली से घर लौट रहे थे। तभी बाइक सवार हमलावर उनका पीछा करने लगे।

सूचना पर पहुंची 112 पुलिस मजदूरों को थाने ले गई। आरोप है कि एक सिपाही ने उन्हें सुरक्षित छोड़ने के लिए 1000 रुपये वसूले और कुछ दूरी तक पुलिस साथ भी चली, लेकिन बीच रास्ते से ही वापस लौट गई।

जैसे ही पुलिस पीछे हटी, दो दर्जन से अधिक हमलावरों ने मजदूरों पर लाठी-डंडों, पत्थरों और हथियारों से हमला कर दिया। मजदूर किसी तरह ट्रैक्टर भगाकर बचने की कोशिश करते रहे, लेकिन एसआर पेट्रोल पंप के पास हमलावरों ने ट्रैक्टर रोक लिया और योगेश को नीचे खींचकर बुरी तरह पीटा, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। बाकी मजदूर किसी तरह जान बचाकर थाने पहुंचे।

पुलिस के पहुंचने से पहले ही हमलावर फरार हो गए। इस घटना के बाद ग्रामीणों ने पुलिस की भूमिका और सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और पूरे गांव में मातम का माहौल है।

Shikha Bhardwaj
Author: Shikha Bhardwaj

सबसे ज्यादा पड़ गई