रायपुर में ड्रग्स सेवन का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के मामले में पुलिस ने कार्रवाई की है। एण्टी क्राइम एंड साइबर यूनिट तथा थाना पुरानी बस्ती की संयुक्त टीम ने वीडियो में दिख रहे आरोपियों की पहचान कर उन्हें पकड़ा। 
रायपुर में ड्रग्स सेवन का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के मामले में पुलिस ने कार्रवाई की है। एण्टी क्राइम एंड साइबर यूनिट तथा थाना पुरानी बस्ती की संयुक्त टीम ने वीडियो में दिख रहे आरोपियों की पहचान कर उन्हें पकड़ा।
जांच में पता चला कि वीडियो में कुछ टीनएजर्स और चार युवक शामिल थे। पकड़े गए युवकों की पहचान चंदन सोनकर (27), रितेश सोनी (24), शिवम धीवर (21) और तैफिउद्दीन (23) सभी निवासी रायपुर के रूप में हुई है। आरोपियों से पूछताछ के बाद बताए गए स्थानों पर पुलिस ने दबिश दी, लेकिन वहां किसी प्रकार का मादक पदार्थ नहीं मिला।
इसके बाद पुलिस ने सभी के मोबाइल फोन जब्त कर उनकी फॉरेंसिक जांच शुरू कर दी है। वहीं, वीडियो में शामिल टीनएजर्स की काउंसलिंग कराकर उन्हें समझाइश दी गई और अभिभावकों के सुपुर्द किया गया। चारों आरोपियों के खिलाफ थाना पुरानी बस्ती में प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत कार्रवाई की गई है। साथ ही प्रत्येक आरोपी के विरुद्ध 2-2 लाख रुपये का बाउंड ओवर भी किया गया है।



