जिला ऊना में शनिवार को धूप खिलने के बाद नगर निगम ने एक बार फिर से शहर में नालों की सफाई शुरू कर दी है। इसी कड़ी में नगर निगम ने बचत भवन के सामने नालियों को जेसीबी की मदद से साफ करवाया। उधर नगर निगम के आयुक्त महेंद्र पाल गुर्जर का कहना है कि नालियों की निरंतर सफाई करवाई जा रही है, ताकि बरसात में जल भराव की समस्या ना उत्पन्न हो।




