Manisha Koirala: ‘लज्जा’ और ‘दिल से’ जैसी फिल्मों में निभाई दमदार भूमिका, राजनीतिक परिवार से रखती हैं ताल्लुक

Picture of SADAF NEWSINDIA

SADAF NEWSINDIA

SHARE:

Manisha Koirala Birthday: मनीषा कोइराला उन दिग्गज अभिनेत्रियों में शुमार हैं, जिन्होंने जबरदस्त फिल्में की और अपने किरदार से दर्शकों के दिलों में राज करने का काम किया। आज शनिवार को एक्ट्रेस के जन्मदिन के अवसर पर जानेंगे उनके किरदारों के बारे में।

Manisha koirala birthday know about her best characters in movies including bombay lajja mann

विस्तार

90 के दशक में दर्शकों के दिलों पर राज करने वाली अभिनेत्री मनीषा कोइराला ने अपने सिनेमाई करियर में कई शानदार फिल्में की हैं। एक्ट्रेस ने अपने फिल्मी सफर की शुरुआत नेपाली फिल्म ‘फेरी भेटुला’ से की थी। इसके बाद अभिनेत्री ने कई जबरदस्त बॉलीवुड फिल्मों में काम किया, जिनमें ‘खामोशी’ और ‘मन’ जैसी फिल्में शामिल हैं। आज 16 अगस्त को एक्ट्रेस अपना 55वां जन्मदिन मना रही हैं। इस खास अवसर पर जानिए मनीषा कोइराला के दमदार किरदारों के बारे में।

Manisha Koirala childhood pics goes viral on social media see here | Guess  Who: नाना पाटेकर के इश्क में दीवानी थीं राज घराने में जन्मीं ये लड़की, क्या  आपने पहचाना ?

नेपाल के पूर्व प्रधानमंत्री की पोती हैं मनीषा कोइराला

मनीषा कोइराला का जन्म 16 अगस्त 1970 को नेपाल के काठमांडू में एक प्रभावशाली राजनीतिक परिवार में हुआ था। अभिनेत्री के दादा बिश्वेश्वर प्रसाद कोइराला नेपाल के पूर्व प्रधानमंत्री रहे हैं। इसके अलावा पिता प्रकाश कोइराला भी नेपाल की राजनीति और समाजसेवा में सक्रिय रहे। वहीं, उनकी मां सीता कोइराला एक गृहणी हैं। इतने संपन्न परिवार के बावजूद अभिनेत्री के अंदर एक्टिंग का जुनून दौड़ रहा था, जिस वजह से एक्ट्रेस ने पढ़ाई के बाद मुंबई जाने का मन बनाया।

अभिनय की दुनिया में रखा कदम

मनीषा कोइराला ने 1989 में नेपाली फिल्म ‘फेरी भेटुला’ से अपने अभिनय करियर की शुरुआती की। इसके बाद एक्ट्रेस ने 1991 में सुभाष घई के निर्देशन में बनी ‘सौदागर’ फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू किया। फिर क्या अभिनेत्री ने कभी पीछे मुड़ कर नहीं देखा और कई शानदार हिंदी फिल्मोंं में काम किया।

Manisha koirala birthday know about her best characters in movies including bombay lajja mann

1942 अ लव स्टोरी

साल 1994 में विधु विनोद चोपड़ा के निर्देशन में ‘1942 अ लव स्टोरी’ फिल्म रिलीज हुई। इस फिल्म में मनीषा कोइराला के अलावा अनिल कपूर मुख्य भूमिका में थे। इसमें एक्ट्रेस ने राजेश्वरी की भूमिका निभाई थी, तो अनिल कपूर ने नरेंद्र की। यह फिल्म 1942 के समय की लव स्टोरी पर आधारित है, जिसमें शानदार अभिनय के लिए मनीषा कोइराल को फिल्मफेयर में बेस्ट एक्ट्रेस अवॉर्ड के लिए नामांकित किया गया था।Manisha koirala birthday know about her best characters in movies including bombay lajja mann

बॉम्बे

मणिरत्नम के निर्देशन में साल 1995 मे ‘बॉम्बे’ फिल्म रिलीज हुई थी। इस फिल्म की कहानी दो अलग-अलग धर्मों के प्रेमी पर आधारित थी, जो शादी करने के लिए मुंबई भाग जाते हैं। इसी दौरान उन्हें मुंबई में सांप्रदायिक दंगों का सामना करना पड़ता है। फिल्म में मनीषा कोइराला (शैला बानो) और अरविंद स्वामी (शेखर नारायण) मुख्य भूमिका में हैं।
Manisha koirala birthday know about her best characters in movies including bombay lajja mann
खामोशी
सलमान खान, मनीषा कोइराला और नाना पाटेकर अभिनीत ‘खोमोशी’ फिल्म एक्ट्रेस के करियर की शानदार फिल्मों में से एक है। इस फिल्म का निर्देशन संजय लीला भंसाली ने किया था, जो 1996 में रिलीज हुई थी। फिल्म में मनीषा ने जहां एनी का किरदार निभाया था, तो वहीं सलमान ने राज का। इस फिल्म की कहानी ही नहीं, गानों ने भी दर्शकों को अपना दीवाना बना लिया था।
Manisha koirala birthday know about her best characters in movies including bombay lajja mann
दिल से 
मणिरत्नम के ही निर्देशन में 1998 में ‘दिल से’ फिल्म रिलीज हुई थी। इस फिल्म में मनीषा कोइरला के साथ शाहरुख खान मुख्य भूमिका में नजर आए थे। इस फिल्म को 2 नेशनल और 6 फिल्मफेयर पुरस्कार मिले थे। फिल्म में अमर (शाहरुख खान) और मेघना (मनीषा कोईराला) के बीच शानदार केमिस्ट्री दिखाई गई थी। इसके अलावा इसके गाने भी काफी प्रसिद्ध हुए थे। साथ ही आपको बताते चलें कि इसी फिल्म से प्रीति जिंटा ने भी अपने सिनेमाई करियर की शुरुआत की थी।
Manisha koirala birthday know about her best characters in movies including bombay lajja mann
कच्चे धागे
अजय देवगन, सैफ अली खान, मनीषा कोइराल और नम्रता शिरोडकर जैसे कलाकारों से सजी यह फिल्म 1999 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में मनीषा ने रुकसाना का किरदार निभाया था, जिसे दर्शकों ने काफी प्यार दिया था।
Manisha koirala birthday know about her best characters in movies including bombay lajja mann
मन
इंद्र कुमार के निर्देशन में 1999 में ‘मन’ फिल्म आई थी। इस फिल्म में मनीषा कोईराला (प्रिया) की एक्टिंग का हर कोई दीवाना हो गया था, जिसमें आमिर खान (देव) ने उनके प्रेमी की भूमिका निभाई थी।
Manisha koirala birthday know about her best characters in movies including bombay lajja mann
लज्जा
राजकुमार संतोषी के निर्देशन में 2001 में ‘लज्जा’ फिल्म रिलीज हुई थी। इस फिल्म में मनीषा कोइराला के साथ माधुरी दीक्षित, रेखा, महिमा चौधरी, अनिल कपूर, अजय देवगन जैसे कलाकार मुख्य भूमिका में नजर आए थे। फिल्म में दिखाया जाता है कि कैसे महिलाएं, पुरुष प्रधान सोच का सामना करती हैं। फिल्म में वैदेही (मनीषा कोईराला) अहम किरदार में हैं।
Manisha koirala birthday know about her best characters in movies including bombay lajja mann
इन फिल्मों में भी निभाई शानदार भूमिका
अपने सिनेमाई करियर में मनीषा कोईराला ने कई जबरदस्त फिल्में दी हैं। इनमेमें ‘अकेले हम अकेले तुम’, ‘कंपनी’, ‘संजू’ जैसी फिल्में भी शामिल हैं। एक्ट्रेस को आखिरी बार ‘हीरामंडी’ फिल्म में देखा गया था।

 

 

 

SADAF NEWSINDIA
Author: SADAF NEWSINDIA

सबसे ज्यादा पड़ गई