Gopalganj Crime: गोपालगंज में डायल 112 के चालक पर बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी, जिससे उक्त पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए। फिलहाल अस्पताल में उनकी हालत नाजुक बनी हुई है और पुलिस आरोपियों को पकड़ने के लिए छापामारी कर रही है।

गोपालगंज जिले के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के चमनपुरा गांव में अज्ञात बदमाशों ने डायल 112 पुलिस गाड़ी के चालक उमेश पांडेय पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। गोली लगने से उमेश गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने उन्हें आनन-फानन में सदर अस्पताल गोपालगंज पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उनकी स्थिति नाजुक देखते हुए गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।
घात लगाकर बैठे थे हमलावर
जानकारी के मुताबिक, उमेश पांडेय किसी काम से घर से निकले थे। इसी दौरान चमनपुरा गांव में पहले से घात लगाए बैठे बदमाशों ने उन पर अचानक हमला बोल दिया। हमलावरों ने नजदीक से गोली चलाई और मौके से फरार हो गए। अचानक हुई इस वारदात से गांव और आसपास के इलाके में दहशत का माहौल बन गया।
पुलिस महकमे में हड़कंप
गोलीकांड की सूचना मिलते ही पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंचा और जांच शुरू कर दी। डायल 112 सेवा में चालक के पद पर कार्यरत उमेश पांडेय विशम्भरपुर थाना में तैनात हैं। उन पर हुए हमले ने पूरे पुलिस महकमे को हिला कर रख दिया है। जिले में पुलिसकर्मी पर खुलेआम गोली चलने से सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हो गए हैं।
फिलहाल वारदात के पीछे की वजह साफ नहीं हो सकी है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि घायल चालक के बयान और अन्य सबूतों के आधार पर तफ्तीश की जा रही है। साथ ही अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर छापामारी तेज कर दी गई है।


