UP: प्लास से खींचे दांत… शरीर पर जख्म ही जख्म, अवैध संबंध में घर बुलाकर दंपती ने की युवक की क्रूरता से हत्या

Picture of planetnewsindia

planetnewsindia

SHARE:

यूपी के संभल में युवक की बर्बरता से हत्या का मामला सामने आया है। अवैध संबंध में युवक को घर बुलाकर दंपती ने जमकर पीटा। आरोप है कि युवक के  प्लास से दांत तक खींचे गए। पुलिस जांच में जुटी है।

man murder after being called home for illicit relation killer even pulled out his teeth with plier in sambhal
उत्तर प्रदेश के संभल जिले के चंदौसी युवक की क्रूरता से हत्या करने का मामला सामने आया है। अवैध संबंधों के चलते आधी रात में घर बुला कर युवक की हत्या की गई है। पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में ले लिया है, साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

जानकारी के अनुसार, चंदौसी कोतवाली इलाके के मोहल्ला वारिसनगर में अवैध संबंध के चलते आधी रात में घर बुला कर अनीस उर्फ समीर (25) की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। हत्यारों ने प्लास से दांत तक खींच लिए।

man murder after being called home for illicit relation killer even pulled out his teeth with plier in sambhal
पुलिस के अनुसार, युवक मोहल्ले की ही महिला का शारीरिक शोषण करने के साथ उसे ब्लैकमेल कर रहा था। मोहल्ला वारिसनगर निवासी अनीस उर्फ समीर पुत्र मुस्तकीम अन्य जिलों में तिरपाल बेचने का काम करता था।
man murder after being called home for illicit relation killer even pulled out his teeth with plier in sambhal
पीड़ित पिता ने बताया कि शनिवार की रात अनीस बैठक में सो रहा था। वह बरामदे में सो रहे थे। रात एक बजे के बाद उनके मोबाइल पर अनीस के दोस्त का फोन आया था। दोस्त ने पूछा कि अनीस कहां है। जिससे उन्होंने बैठक में जाकर देखा तो अनीस चादर ओढ़ कर लेटा हुआ था।
man murder after being called home for illicit relation killer even pulled out his teeth with plier in sambhal
चादर उठा कर देखा तो अनीस बुरी तरह घायल था। मुंह से खून निकल रहा था। पूरे शरीर पर जख्म के निशान थे। इसके बाद वह पुत्र को कोतवाली ले गए और वहां से सीएचसी लेकर पहुंचे। जहां उपचार शुरू करने से पहले ही अनीस ने दम तोड़ दिया।
man murder after being called home for illicit relation killer even pulled out his teeth with plier in sambhal
परिजनों ने बताया कि मौत से पहले अनीस ने बताया कि पड़ोस के अशर्फी वाली गली निवासी दंपती ने उसे फोन कर बुलाया और उसकी पिटाई कर दी। बताया जा रहा है कि युवक के महिला से संबंध थे। पुलिस ने हत्यारोपी दंपती को हिरासत में ले लिया।
man murder after being called home for illicit relation killer even pulled out his teeth with plier in sambhal
रविवार की सुबह एएसपी उत्तरी  राजेश कुमार श्रीवास्तव ने मौके पर पहुंच जानकारी ली। उन्होंने बताया कि अनीस के हत्यारोपी महिला से पिछले तीन वर्षों से अवैध संबंध थे। वह महिला को आर्थिक और शारीरिक रूप से ब्लैकमेल कर रहा था।
man murder after being called home for illicit relation killer even pulled out his teeth with plier in sambhal
मोहल्ले में भी दंपती की बदनामी हो रही थी। इस कारण दंपती ने मिलकर अनीस की हत्या कर दी। इस मामले में हत्यारोपी और उसकी पत्नी के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पूछताछ की जा रही है।
planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914