मौसम खराब होने पर बुधवार को किन्नौर कैलाश यात्रा स्थगित करनी पड़ी। बुधवार को जिन श्रद्धालुओं का पंजीकरण हुआ है, मौसम ठीक रहा तो उन्हें 8 जुलाई वीरवार को यात्रा की अनुमति दी जाएगी। वहीं, किन्नौर कैलाश यात्रा पर गए दिल्ली के श्रद्धालु अनिल शर्मा (59) की आधार शिविर गणेश पार्क में मंगलवार शाम को मौत हो गई।

किन्नौर कैलाश यात्रा पर गए दिल्ली के श्रद्धालु अनिल शर्मा (59) की आधार शिविर गणेश पार्क में मंगलवार शाम को मौत हो गई। रेस्क्यू दल शव को पोस्टमार्टम के लिए क्षेत्रीय अस्पताल रिकांगपिओ पहुंचाने में जुटा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही मौत के कारणों का पता चल पाएगा। वहीं, मौसम खराब होने पर बुधवार को यात्रा स्थगित करनी पड़ी।

मंडी के करसोग, थुनाग और कुल्लू के निरमंड उपमंडल में शिक्षण संस्थान रहे बंद
खराब मौसम के चलते मंडी जिले के करसोग, थुनाग और कुल्लू जिले के निरमंड उपमंडल में बुधवार को शिक्षण संस्थान बंद रहे। थुनाग उपमंडल में वीरवार को भी शिक्षण संस्थानों को प्रशासन ने बंद रखने का फैसला लिया है।
सिरमौर, शिमला और सोलन में झमाझम बरसे बादल
ऑरेंज अलर्ट के बीच सिरमौर, शिमला और मंडी जिला में मंगलवार रात से लेकर बुधवार शाम तक बादल झमाझम बरसे। वीरवार और शुक्रवार को मौसम खराब रहने का पूर्वानुमान है। 10 अगस्त को फिर प्रदेश के कई क्षेत्रों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी हुआ है। प्रदेश में जारी भारी बारिश के चलते कई क्षेत्रों में जलभराव हो गया है। नदी और नाले भी उफान पर हैं। बुधवार को अधिकांश क्षेत्रों में बारिश दर्ज हुई। बुधवार को प्रदेश के अधिकतम तापमान में कमी दर्ज हुई। प्रदेश में बुधवार शाम तक प्रदेश में 109 सड़कें, 58 बिजली ट्रांसफार्मर और 15 पेयजल योजनाएं ठप रहीं।
बुधवार को राजधानी शिमला में जारी बारिश से कई जगह पेड़ ढह गए। इससे सड़क पर खड़ी गाड़ियों को भी नुकसान पहुंचा है। कई इलाकों में भूस्खलन का खतरा मंडरा गया है। यूएस क्लब के समीप मच्छी वाली कोठी के रास्ते में पेड़ गिर गया। इससे एक गाड़ी क्षतिग्रस्त हुई है। शिमला-कालका ट्रैक पर मलबा गिरने से एक घंटा सभी ट्रेनें देरी से चलीं। मंडी के जोगिंद्रनगर उपमंडल में भूस्खलन से सियुरी से छपरोट सड़क बंद हो गई है। मंडी-पठानकोट हाईवे तालाब बन गया है। उधर, कांगड़ा के बगलामुखी मंदिर की सीढि़यों को भी भारी बारिश से नुकसान हुआ है। पांवटा साहिब में सबसे ज्यादा 116, नारकंडा में 88, धौलाकुआं में 76, नाहन में 60, शिमला में 33 मिलीमीटर बारिश हुई है। ऊना-बिलासपुर में अधिकतम तापमान 33.0, हमीरपुर में 26.5, चंबा में 31.5, धर्मशाला में 26.8, सोलन-कल्पा में 25.0, शिमला में 22.2, कांगड़ा में 27.3, मंडी में 29.3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ।




