मेरठ में नगर निगम की जमीन बेचने का मामला सामने आया है। गढ़ रोड स्थित दामोदर कॉलोनी में नगर निगम की बेशुमार कीमती एक बिल्डर ने कौड़ियों के भाव बेच दी।

कई वर्षों से भूमाफिया इस पार्क पर कब्जा करने का प्रयास कर रहे हैं। कॉलोनी से बाहर के लोग अब फर्जी समिति बनाकर उसके चुनाव कराने के बहाने पार्क पर कब्जे का प्रयास कर रहे हैं। बृहस्पतिवार को बाहरी लोगों द्वारा पार्क में टेंट लगाकर समिति के चुनाव कराए जा रहे थे।
लोगों ने जिलाधिकारी से शिकायत करके कहा कि बाहरी लोगों को पार्क पर कब्जा करने से रोका जाए। इस दौरान निकुंज गर्ग, डॉ. नीरज गर्ग, अनिल राजौर, डॉ. पंकज मित्तल, सीए वासु गुप्ता, डॉ. रोहित कांबोज और अमित त्यागी एडवोकेट आदि मौजूद रहे।
15 दिन में डीएम ने कोर्ट में रिपोर्ट
दामोदर कॉलोनी में निगम की जमीन का मामला कोर्ट में विचाराधीन है। जमीन पर कब्जा करने को लेकर 2010 से कोर्ट का स्टे है। बताया गया कि कोर्ट से स्टे के बावजूद भी एक बिल्डर ने उक्त जमीन पर हाउसिंग सोसाइटी बना दी। निगम की जमीन पर प्लॉट काट दिए। इसकी शिकायत भी निगम पक्ष ने कोर्ट में की थी।
गुरुवार को कोर्ट में इसकी सुनवाई हुई। कोर्ट ने नगर निगम की बेशुमार कीमती जमीन पर कब्जा होना बताकर नाराजगी जताई। कोर्ट ने 28 अगस्त की तारीख शीर्ष मामले के लिए निर्धारित की है। कोर्ट ने जमीन बेचने के लिए दामोदर हाउसिंग सोसाइटी के विरुद्ध अवमानना कार्यवाही शुरू करने के आदेश में अपनी आपत्ति व्यक्त की है। जिला मजिस्ट्रेट को आदेश दिए है कि 15 दिन में अपनी जांच रिपोर्ट कोर्ट के समक्ष देंगे।




