Kinnaur Kailash Yatra 2024: खराब मौसम के चलते बंद रही किन्नौर कैलाश यात्रा, दिल्ली के श्रद्धालु की मौत

Picture of NIMRA SALEEM

NIMRA SALEEM

SHARE:

मौसम खराब होने पर बुधवार को किन्नौर कैलाश यात्रा स्थगित करनी पड़ी। बुधवार को जिन श्रद्धालुओं का पंजीकरण हुआ है, मौसम ठीक रहा तो उन्हें 8 जुलाई वीरवार को यात्रा की अनुमति दी जाएगी। वहीं, किन्नौर कैलाश यात्रा पर गए दिल्ली के श्रद्धालु अनिल शर्मा (59) की आधार शिविर गणेश पार्क में मंगलवार शाम को मौत हो गई।

 

Kinnaur Kailash Yatra 2024 remained closed due to bad weather devotee from Delhi died

 

किन्नौर कैलाश यात्रा पर गए दिल्ली के श्रद्धालु अनिल शर्मा (59) की आधार शिविर गणेश पार्क में मंगलवार शाम को मौत हो गई। रेस्क्यू दल शव को पोस्टमार्टम के लिए क्षेत्रीय अस्पताल रिकांगपिओ पहुंचाने में जुटा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही मौत के कारणों का पता चल पाएगा। वहीं, मौसम खराब होने पर बुधवार को यात्रा स्थगित करनी पड़ी।

कल्पा के एसडीएम डॉ. शशांक गुप्ता ने बताया कि अनिल शर्मा पुत्र गोविंद राम, निवासी 4/2747 गली नंबर 4, बिहारी कॉलोनी, शहादरा दिल्ली मंगलवार शाम यात्रा से लौटकर खाना खाने के बाद टेंट में आराम कर रहे थे। साथी श्रद्धालुओं ने देखा कि अनिल कुछ हरकत नहीं कर रहे हैं तो उन्होंने पुलिस और प्रशासन को सूचना दी। रेस्क्यू दल के सदस्यों ने टेंट में पहुंचकर देखा तो अनिल की मौत हो चुकी थी। एसडीएम गुप्ता ने कहा है कि मंगलवार रात को भारी बारिश के कारण ऊपर नाले में जलस्तर बढ़ने से रास्ता अवरुद्ध हो गया, जिस कारण यात्रा स्थगित की गई। बुधवार को जिन श्रद्धालुओं का पंजीकरण हुआ है, मौसम ठीक रहा तो उन्हें 8 जुलाई वीरवार को यात्रा की अनुमति दी जाएगी। उधर, 31 जुलाई की रात बादल फटने से समेज में आई बाढ़ से मची तबाही के एक सप्ताह बाद बुधवार को सतलुज नदी में एक और शव बरामद हुआ है। शिमला जिला के उपायुक्त अनुपम कश्यप ने बताया कि आपदा स्थल से 35 किलोमीटर दूर सैंज के समीप नदी में क्षत-विक्षत हालत में शव मिलने से पहचान करना मुश्किल है।

मंडी के करसोग, थुनाग और कुल्लू के निरमंड उपमंडल में शिक्षण संस्थान रहे बंद
खराब मौसम के चलते मंडी जिले के करसोग, थुनाग और कुल्लू जिले के निरमंड उपमंडल में बुधवार को शिक्षण संस्थान बंद रहे। थुनाग उपमंडल में वीरवार को भी शिक्षण संस्थानों को प्रशासन ने बंद रखने का फैसला लिया है।

सिरमौर, शिमला और सोलन में झमाझम बरसे बादल
ऑरेंज अलर्ट के बीच सिरमौर, शिमला और मंडी जिला में मंगलवार रात से लेकर बुधवार शाम तक बादल झमाझम बरसे। वीरवार और शुक्रवार को मौसम खराब रहने का पूर्वानुमान है। 10 अगस्त को फिर प्रदेश के कई क्षेत्रों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी हुआ है। प्रदेश में जारी भारी बारिश के चलते कई क्षेत्रों में जलभराव हो गया है। नदी और नाले भी उफान पर हैं। बुधवार को अधिकांश क्षेत्रों में बारिश दर्ज हुई। बुधवार को प्रदेश के अधिकतम तापमान में कमी दर्ज हुई। प्रदेश में बुधवार शाम तक प्रदेश में 109 सड़कें, 58 बिजली ट्रांसफार्मर और 15 पेयजल योजनाएं ठप रहीं। 

बुधवार को राजधानी शिमला में जारी बारिश से कई जगह पेड़ ढह गए। इससे सड़क पर खड़ी गाड़ियों को भी नुकसान पहुंचा है। कई इलाकों में भूस्खलन का खतरा मंडरा गया है। यूएस क्लब के समीप मच्छी वाली कोठी के रास्ते में पेड़ गिर गया। इससे एक गाड़ी क्षतिग्रस्त हुई है। शिमला-कालका ट्रैक पर मलबा गिरने से एक घंटा सभी ट्रेनें देरी से चलीं। मंडी के जोगिंद्रनगर उपमंडल में भूस्खलन से सियुरी से छपरोट सड़क बंद हो गई है। मंडी-पठानकोट हाईवे तालाब बन गया है। उधर, कांगड़ा के बगलामुखी मंदिर की सीढि़यों को भी भारी बारिश से नुकसान हुआ है। पांवटा साहिब में सबसे ज्यादा 116, नारकंडा में 88, धौलाकुआं में 76, नाहन में 60, शिमला में 33 मिलीमीटर बारिश हुई है। ऊना-बिलासपुर में अधिकतम तापमान 33.0, हमीरपुर में 26.5, चंबा में 31.5, धर्मशाला में 26.8, सोलन-कल्पा में 25.0, शिमला में 22.2, कांगड़ा में 27.3, मंडी में 29.3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ।

NIMRA SALEEM
Author: NIMRA SALEEM