63 साल के बुजुर्ग को गन प्वाइंट पर अगवा कर उसे नग्न किया। फिर अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल कर डराया धमकाया गया और आरोपियों ने बुजुर्ग के खाते से 2.70 लाख रुपये ट्रांसफर करवा लिए।

पंजाब में सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक 63 वर्षीय बुजुर्ग को गन प्वाइंट पर किडनैप किया गया। इसके बाद आरोपियों ने बुजुर्ग के साथ ऐसी हरकत की जिसकी पीड़ित ने कभी उम्मीद नहीं की होगी। बुजुर्ग को अगवा करने के बाद नग्न कर उसका अश्लील वीडियो बनाया और फिर उसे ब्लैकमेल किया गया। आरोपियों ने बुजुर्ग को ब्लैकमेल कर उससे 2 लाख 70 हजार रुपये लूट लिए। वारदात को छह लोगों ने अंजाम दिया, जिनमें एक आरोपी की पहचान कर ली गई है, जबकि बाकी अभी अज्ञात हैं। घटना पंजाब के फिरोजपुर के जलालाबाद की है।
पीड़ित बुजुर्ग प्रकाश सिंह ने थाना सिटी जलालाबाद में दर्ज करवाई रिपोर्ट में बताया कि 30 जुलाई दोपहर के समय वह बाजार से घर का सामान लेने गया था कि उसे एक अज्ञात नंबर से कॉल आई, उसने खुद को अबोहर से आने वाला बताया और कहा कि वह अपनी पत्नी सहित दवा लेने आया है और अमीर खास नहर के पास खड़ा है, लेकिन उन्हें उसके घर का पता नहीं मालूम। पीड़ित से कहा गया कि वह आकर उन्हें ले जाए।
इन लोगों ने पीड़ित को जबरन स्विफ्ट कार में डाल लिया। फोन करने वाले युवक ने पिस्टल निकाल उसके सिर पर तान दी और धमकाया कि शोर न मचाए। फिर उसे पिंड चक्क सैदे के पास बनी एक वीरान खंडहर कोठी में ले गए। जान से मारने की धमकी दे उसे नग्न कर उसका वीडियो बना लिया।
सभी ने उसे बुरी तरह पीटा और कहा कि या तो उन्हें 10 लाख रुपये दे, नहीं तो वीडियो वायरल कर देंगे। आरोपियों ने उसका मोबाइल लेकर विभिन्न खातों की जानकारी निकाली और वहां से अपने नंबरों पर ट्रांसफर करने लगे। कुल मिलाकर उसके तीन खातों से 2 लाख 70 हजार रुपये निकाल लिए। इसके बाद उसे छोड़ दिया। घटना की जानकारी पुलिस को देने पर जान से मारने व वीडियो वायरल करने की धमकी दी। पीड़ित ने घर पहुंच परिजनों को पूरी आपबीती सुनाई व थाने पहुंचकर पुलिस को बयान दर्ज करवाया।
प्रकाश सिंह ने आरोप लगाया कि इस पूरी साजिश के पीछे करण सिंह का हाथ है, जिसे उसके बैंक खातों में पैसे होने की पूरी जानकारी थी। करण सिंह का पिता गुरदेव सिंह उसकी जमीन की देखरेख करता है और पूरा परिवार की निजी जानकारी जानता है। पीड़ित ने पुलिस से अपील की है कि आरोपियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए ताकि उसे न्याय मिल सके।



