Preity Zinta: उत्तराकाशी आपदा पर प्रीति जिंटा ने पाड़ितों को दी संवेदना, सोनू सूद बोले- हम अब चुप नहीं रह सकते

Picture of SADAF NEWSINDIA

SADAF NEWSINDIA

SHARE:

Preity Zinta Reacts On Uttarkashi Cloudburst: बीते मंगलवार को उत्तराखंड के उत्तरकाशी के धराली में बादल फटने से भयंकर तबाही हुई, जिसमें कई लोगों की जान चली गई। इस दर्दनाक घटना पर अभिनेत्री प्रीति जिंटा ने गहरी संवेदना व्यक्त की है।

Preity zinta express her condolences to the families affected by uttarkashi cloudburst and sonu also reacts

विस्तार

बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री प्रीति जिंटा ने उत्तराखंड के उत्तरकाशी में हाल ही में बादल फटने और भारी बारिश होने के कारण हुई दुखद घटना पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने पीड़ितों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए सोशल मीडिया पर संदेश साझा किया है। आइए जानते हैं अभिनेत्री ने क्या कहा।

 

प्रीति जिंटा ने पीड़ितों के लिए की प्रार्थना
उत्तराखंड में आई प्राकृतिक आपदा ने तमाम लोगों के जीवन को तबाह कर दिया। साथ ही अभी भी कई लापता हैं। इस घटना पर बॉलीवुड अभिनेत्री प्रीति जिंटा ने अपने एक्स अकाउंट पर ट्वीट किया। उन्होंने लिखा, ‘उत्तराखंड में आई विनाशकारी बाढ़ से पीड़ित सभी लोगों के प्रति मेरी संवेदना है। मैं उनके और उनके परिवारों के लिए प्रार्थना करती हूं। जीवन बहुत नाजुक और अप्रत्याशित है।’

सोनू सूद ने कहा- ये चुप रहने का वक्त नहीं
बॉलीवुड के चर्चित अभिनेता सोनू सूद ने भी एक्स अकाउंट पर शुक्रवार को एक ट्वीट किया। उन्होंने लिखा, ‘धराली सन्नाटे में डूब रहा है और हम अब चुप नहीं रह सकते। 4 जानें चली गईं, लगभग 100 लापता, 12 होटल, घर और दुकानें पल भर में बह गए। उन्होंने दशकों में जो कुछ बनाया था, वह रातोंरात गायब हो गया। ये सिर्फ संख्याएं नहीं हैं – ये परिवार हैं, सपने हैं, भविष्य हैं।’ इसके आगे उन्होंने कहा कि लोग पीड़ितों की मदद के लिए आगे आएं।

 

कब हुई थी यह घटना?
5 अगस्त यानी कि मंगलवार के दिन उत्तराखंड के उत्तरकाशी के धराली में भारी बारिश के बाद अचानक बादल फटा, जिस कारण पल भर में भारी नुकसान हो गया। इस घटना द्वारा मची तबाई का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया, जो काफी हैरान करने वाला था। जिला प्रशासन ने बताया कि इसमें अभी तक चार लोगों की जान जा चुकी है और कई लापता हैं, जिनकी खोज जारी है।

SADAF NEWSINDIA
Author: SADAF NEWSINDIA