Gandhi: टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में दिखाई जाएगी हंसल मेहता की ‘गांधी’, निर्देशक ने साझा की जानकारीHansal Mehta’s Gandhi In Tiff: ‘स्कैम 1992’ जैसी सुपरहिट वेब सीरीज देने वाली हंसल मेहता और प्रतीक गांधी की जोड़ी की नई सीरीज ‘गांधी’ का वर्ल्ड प्रीमियर टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में होगा। ऐसा करने वाली यह पहली भारतीय सीरीज होगी।

Picture of PRIYA NEWSINDIA

PRIYA NEWSINDIA

SHARE:

Hansal Mehta’s Gandhi In Tiff: ‘स्कैम 1992’ जैसी सुपरहिट वेब सीरीज देने वाली हंसल मेहता और प्रतीक गांधी की जोड़ी की नई सीरीज ‘गांधी’ का वर्ल्ड प्रीमियर टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में होगा। ऐसा करने वाली यह पहली भारतीय सीरीज होगी।

Hansal Mehta Gandhi World Premiere In Toronto International Film Festival It Is First Ever Indian Series

हंसल मेहता की आगामी सीरीज ‘गांधी’ के नाम एक नई उपलब्धि जुड़ गई है। हंसल मेहता की इस सीरीज का वर्ल्ड प्रीमियर 50वें टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में होगा। यह टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के प्रतिष्ठित प्राइमटाइम स्लेट में चुनी जाने वाली पहली भारतीय सीरीज है। सीरीज में प्रतीक गांधी प्रमुख भूमिका में नजर आए हैं। हंसल मेहता ने इस मौके पर खुशी जताते हुए सोशल मीडिया पर इस बात की जानकारी दी है।

हंसल मेहता ने दी जानकारी
सीरीज का पहला लुक अपने एक्स अकाउंट पर शेयर करते हुए हंसल मेहता ने सीरीज के टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में वर्ल्ड प्रीमियर के बारे में भी जानकारी दी। पोस्ट के कैप्शन में हंसल ने लिखा, “विश्वास और दृढ़ता से जन्मा एक साहसिक सपना अब विश्व मंच पर कदम रख रहा है। ‘गांधी’ का वर्ल्ड प्रीमियर टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 2025 में इसके प्राइमटाइम स्लेट में होगा। टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में दिखाई जाने वाली यह पहली भारतीय सीरीज है। अपने 50वें वर्ष में यह महोत्सव एक ऐसी कहानी का घर बन गया है जो एक साथ बेहद व्यक्तिगत और सार्वभौमिक है। ये गर्व का और यादगार पल है। एक क्रांति की शुरुआत।”

प्रतीक गांधी ने भी जताई खुशी
सीरीज में मुख्य भूमिका निभाने वाले अभिनेता प्रतीक गांधी ने भी इस मौके पर खुशी जताते हुए एक्स पर पोस्ट किया। प्रतीक ने अपनी पोस्ट में लिखा, “50वें टोरंटो अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव 2025 में ‘गांधी’ के वर्ल्ड प्रीमियर की घोषणा करते हुए गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं। यह टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के प्रतिष्ठित प्राइमटाइम स्लेट में चयनित होने वाली पहली भारतीय सीरीज होगी।” इसके अलावा सीरीज में संगीत देने वाले दिग्गज संगीतकार एआर रहमान ने भी सीरीज की इस उपलब्धि पर खुशी जताई है।

रामचंद्र गुहा की दो किताबों पर आधारित है सीरीज
हंसल मेहता द्वारा निर्देशित इस सीरीज में भामिनी ओझा कस्तूरबा गांधी की भूमिका में नजर आएंगी। यह सीरीज इतिहासकार और लेखक रामचंद्र गुहा की दो किताबों ‘गांधी बिफोर इंडिया’ और ‘गांधी: द इयर्स दैट चेंज्ड द वर्ल्ड’ पर आधारित है। 50वां टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 4 से 14 सितंबर 2025 तक आयोजित होगा।

PRIYA NEWSINDIA
Author: PRIYA NEWSINDIA

सबसे ज्यादा पड़ गई