Shahdol News: गुरा घाटी में अज्ञात वाहन ने बाइक सवारों को कुचला, भीषण सड़क हादसे में दो की मौके पर मौत
Shahdol: पुलिस के मुताबिक हादसे के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया। जिस जगह हादसा हुआ वह इलाका सुनसान है, इसलिए प्रत्यक्षदर्शी नहीं मिले। मृतकों की उम्र लगभग 25 से 30 वर्ष के बीच है, लेकिन उनकी पहचान अभी नहीं हो पाई है।

शहडोल के ब्यौहारी थाना क्षेत्र के गुरा घाटी में बीती रात एक भीषण सड़क हादसा हो गया। अज्ञात वाहन ने बाइक सवार दो युवकों को कुचल दिया, जिससे दोनों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना शहडोल-रीवा मार्ग पर हुई।
राहगीरों ने सड़क पर पड़े शव और क्षतिग्रस्त बाइक को देखकर तत्काल पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी अरुण पांडे टीम के साथ मौके पर पहुंचे और दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया।
पुलिस के मुताबिक हादसे के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया। जिस जगह हादसा हुआ वह इलाका सुनसान है, इसलिए प्रत्यक्षदर्शी नहीं मिले। मृतकों की उम्र लगभग 25 से 30 वर्ष के बीच है, लेकिन उनकी पहचान अभी नहीं हो पाई है। तलाशी के दौरान दोनों के पास से दो मोबाइल फोन मिले हैं, जिनके आधार पर पुलिस पहचान की कोशिश कर रही है। बाइक पर नंबर प्लेट नहीं होने से भी पहचान में कठिनाई आ रही है। पुलिस अज्ञात वाहन और चालक की तलाश में जुटी है।