Son Of Sardaar 2 Ajay Devgn Mrunal Thakur: फराह खान के मुंबई घर पहुंचे अजय देवगन और मृणाल ठाकुर। मृणाल ने कुक दीलिप को ‘सन ऑफ सरदार 2’ के वायरल डांस स्टेप्स सिखाए।

अजय देवगन और मृणाल ठाकुर इन दिनों अपनी आगामी बहुप्रतीक्षित एक्सन कॉमेडी फिल्म ‘सन ऑफ सरदार 2’ को लेकर लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। वहीं फराह खान और उनके कुक दिलीप भी अपने कुंकिग और ट्रैवल शो को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। आज ये चारों एक ही छत के नीचे धमाल मचाते नजर आए।
Author: planetnewsindia
8006478914