UP: 15 फीट का दायरा.. दो मिनट और बिछा दीं तीन लाशें, पहले बहन, फिर मां-बाप को मारा; ट्रिपल मर्डर की पूरी कहानी

Picture of planetnewsindia

planetnewsindia

SHARE:

यूपी के गाजीपुर जिले में एक युवक ने 12 बिस्वा खेत के लिए मां-बाप और बहन को दौड़ा-दौड़ाकर कुल्हाड़ी से काट डाला। युवक विवाहित बहन के नाम खेत लिखे जाने से नाराज था। वारदात के बाद आरोपी दो बच्चों और पत्नी के साथ बाइक से भाग गया।

man killed his parents and sister with an axe In Ghazipur Two more minutes and three corpses were laid down
गाजीपुर शहर कोतवाली के डिलियां गांव की यादव बस्ती में रविवार की दोपहर जो कुछ हुआ, ऐसा न तो कभी किसी ने कल्पना की थी और न ही कभी ऐसा हुआ था। रविवार की दोपहर में गांव में सबकुछ सामान्य था लेकिन बहन के नाम पर खेत किए जाने से नाराज अभय ने दो मिनट के अंदर करीब 15 फीट के दायरे में बहन, पिता और मां की लाशें बिछा दीं।

नौ अगस्त को रक्षाबंधन की तैयारी में बहन कुसुम जुटी हुई थी। हत्यारोपी अभय कुसुम का अकेला सगा भाई था। शिवराम यादव का मुख्य मार्ग पर गांव में भी एक मकान है, वहीं से करीब 50 मीटर दूर खेत में निर्माणाधीन घर और पशुशाला है।

planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914

सबसे ज्यादा पड़ गई