Nag Panchami 2025: एकता कपूर का बहुचर्चित टीवी सीरियल नागिन 7 का टीजर कब रिलीज किया जाएगा। इसी को लेकर लेकर एक खास जानकारी सामने आई है।

फिल्म निर्माता-निर्देशक एकता कपूर इन दिनों अपने टीवी सीयियल ‘नागिन’ के सीजन सात को लेकर लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं। ‘नागिन 7’ के आने का हर एक प्रशंसक बेसब्री से इंतजार कर रहा है। एकता सीरियल नागिन के अभी तक छह सीजन की कहानी को रोमांचक तरीके से पर्दे पर पेश करती आई हैं। अब वह जल्द ही ‘नागिन 7’ लेकर आने वाली हैं। जानिए कब नागिन सीजन 7 की झलक देखने को मिलेगी।
Author: planetnewsindia
8006478914