वाराणसी में दर्दनाक हादसा: दीवार गिरने से किशोर समेत दो भाइयों की मौत, धान की रोपाई करने जा रहे थे दोनों

Picture of planetnewsindia

planetnewsindia

SHARE:

वाराणसी जिले के चोलापुर थाना क्षेत्र के भैठौली में कच्ची दीवार की गिरने से दो लोगों की मौत हो गई है। घटना को लेकर परिवार में कोहराम मचा है।

Two youths died due to collapse of wall in Varanasi

वाराणसी जिले के चोलापुर थाना क्षेत्र के भैठोली गांव में बुधवार सुबह कच्चे मकान की दीवार गिरने से मलबे में दबकर दो सगे भाइयों की मौत हो गई। घटना से परिवार में कोहराम मच गया। घरवालों का रो- रोकर बुरा हाल है। दोनों भाई धान की नर्सरी लेकर खेत में जा रहे थे। इसी दौरान हादसा हुआ।

ये है पूरा मामला
भैठोली ग्राम निवासी आदित्य गौतम (18) व अंकित गौतम (16) पुत्र संतोष कुमार बुधवार की सुबह बाइक से घर से धान की नर्सरी लगाने के लिए खेत में जा रहे थे। घर से लगभग 300 मीटर दूर दिलीप कुमार के कच्चे मकान की दीवार भरभरा कर उनके ऊपर गिर पड़ी।

Two youths died due to collapse of wall in Varanasi
दीवार गिरने से दोनों भाइयों की दबकर मौके पर मौत हो गई। अचानक हुई घटना से परिजनों में कोहराम मच गया। चार भाई एक बहन में आदित्य सबसे बड़ा इंटरमीडिएट का छात्र तथा अंकित दूसरे नंबर पर हाईस्कूल का छात्र था। दो और छोटे भाई मोनू (09) तथा अंश (06) तथा एक बहन आनंदी है।
Two youths died due to collapse of wall in Varanasi

पिता संतोष कुमार पोस्टमैन के पद पर नदेसर पर कार्यरत हैं। घटना से माता नीलम देवी समेत परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को समझा बुझाकर शव का पंचनामा करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फिलहाल परिजनों की तरफ से किसी के विरुद्ध कोई प्रार्थना पत्र नहीं दिया गया है।

 

planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914

सबसे ज्यादा पड़ गई