Humaira Asghar: 10 लाेगों को भेजा एक ही मैसेज, नहीं मिला जवाब; हुमैरा की पासवर्ड वाली डायरी से खुलेंगे कई राज

Picture of planetnewsindia

planetnewsindia

SHARE:

Pakistani Actress Humaira Asghar Last Message: पाकिस्तानी एक्ट्रेस हुमैर असगर का शव कुछ दिन पहले सड़ने की हालत में कराची के अपार्टमेंट मिला। हाल ही में हुमैरा के व्हाट्सएप मैसेज सामने आए हैं। पुलिस के अनुसार हुमैरा ने मरने से कुछ घंटे पहले 10 लोगों को एक जैसा मैसेज भेजा था, जिसमें उनका भाई भी शामिल था। क्या लिखा था हुमैरा ने उस मैसेज में?

Humaira Asghar Tragic Death Pakistani Actress Sent Last Whatsapp Message To Ten People

कुछ दिन पहले पाकिस्तानी एक्ट्रेस हुमैरा असगर की मौत की खबर सामने आई। पुलिस के अनुसार इस एक्ट्रेस की मौत कई महीनों पहले हो चुकी थी। शव सड़ने की हालत तक पहुंच चुका था। अब हुमैरा के व्हाट्सएप मैसेज सामने आए हैं, मरने से पहले इस एक्ट्रेस ने 10 लोगों को एक ही मैसेज था। मगर किसी ने भी जवाब नहीं दिया। जानिए, उस मैसेज में वह क्या कहना चाहती थी?

planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914

सबसे ज्यादा पड़ गई