दिल्ली पुलिस पदाधिकारी श्री संजय सिंह जी को रॉयल सोसाइटी ऑफ़ मिथिला द्वारा किया गया सम्मानित”

Picture of planetnewsindia

planetnewsindia

SHARE:

 

आज रॉयल सोसाइटी ऑफ़ मिथिला द्वारा दिल्ली पुलिस के पदाधिकारी मिथिला के लाल श्री संजय सिंह जी को उनके उत्कृष्ट कार्य, सामाजिक समर्पण एवं न्यायप्रिय सेवा के लिए सम्मानित किया गया।

इस कार्यक्रम में सोसाइटी के सदस्य चंदन सिंह, अमरनाथ सिंह, पिंकू सिंह, संदीप कुमार, नरेंद्र यादव, नरेंद्र सिंह समेत कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

अमरनाथ सिंह ने कहा:
“श्री संजय सिंह समाज के सभी वर्गों को सम्मान और न्याय दिलाने में अग्रणी भूमिका निभा रहे हैं।”

 

🗣️ चंदन सिंह ने कहा:
“वह हमारे समाज के लिए मिसाल हैं और युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत हैं।”

🎤 श्री संजय सिंह जी ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा:
“समाज की उन्नति का सबसे बड़ा माध्यम शिक्षा है। एक शिक्षित युवा ही एक स्वस्थ और समृद्ध राष्ट्र का निर्माण कर सकता है।”

📸 इस अवसर की तस्वीरों में सामूहिक सम्मान, भाईचारा और उत्साह का वातावरण स्पष्ट झलकता है।

🙏 “रॉयल सोसाइटी ऑफ़ मिथिला” सदैव समाज की सेवा, संस्कृति और एकजुटता के लिए समर्पित रही है।

planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914

सबसे ज्यादा पड़ गई