UP: 11 साल बाद भी न हुई संतान… 22 हजार में तांत्रिक ने दी ये गारंटी, महिला को पीटा; गंदा पानी पिलाने से मौत

Picture of planetnewsindia

planetnewsindia

SHARE:

आजमगढ़ में झाड़फूंक के नाम पर महिला की पिटाई की गई। उसका गला दबाया। फिर नाबदान का गंदा पानी भी पिला दिया गया। जिससे महिला की मौत हो गई। परिजनों ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर हंगामा किया।

Tantrik beats woman in name of exorcism strangled woman death due to drinking dirty water In Azamgarh
उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले से हैरान करने वाली खबर सामने आई है। कंधरापुर थाना क्षेत्र के पहलवानपुर गांव में झाड़-फूंक के चक्कर में एक महिला की मौत हो गई। महिला की मौत पर आक्रोशित ग्रामीणों ने तांत्रिक के घर के सामने बने मंदिर पर शव को रखकर हंगामा किया।

महिला की मौत के बाद तांत्रिक सोखा कंधरापुर थाने पहुंचा और खुद को पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने रात में ही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने का प्रयास किया, लेकिन लोग सोखा और उसके साथियों पर कार्रवाई की मांग पर अड़े रहे।

planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914

सबसे ज्यादा पड़ गई