दोनों भाइयों राकेश और मुकेश में काफी समय से विवाद चल रहा था। कुछ दिन पहले उनकी पंचायत हुई थी। जिसमें खाली प्लाट को राकेश के हिस्से में दे दिया था। लेकिन वह इस बात से खुश नहीं था। जिस कारण वह लगातार मुकेश के साथ विवाद करता था।

राकेश के सिर पर खून सवार था। वह बार बार कह रहा था कि आज उसे मार दूंगा। उसने मुकेश पर हमला कर दिया और जब तक उसकी मौत नहीं हुई तब तक वार करता रहा। आरोपी ने 10-15 वार किए। जिससे मुकेश की मौत पर मौत हो गई। मुकेश की हत्या के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है। मुकेश की पत्नी नीलम और तीन बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है।
Author: planetnewsindia
8006478914