नहीं रहीं ‘कांटा लगा गर्ल’: अभिनेत्री-मॉडल शेफाली जरीवाला का निधन, कार्डियक अरेस्ट से गई जान

Picture of planetnewsindia

planetnewsindia

SHARE:

Shefali Jariwala Death:  ‘कांटा लगा गर्ल’ के नाम से मशहूर अभिनेत्री शेफाली जरीवाला हमारे बीच नहीं रहीं। उनके निधन की खबर आ रही है।

Actress Shefali Jariwala cardiac arrest Reports claim Kaanta Laga girl death Bigg Boss contestant passed away

इंडस्ट्री से एक दुखभरी खबर सामने आई है। मॉडल और अभिनेत्री शेफाली जरीवाला का निधन हो गया है। महज 42 साल की उम्र में शेफाली ने अंतिम सांसें लीं। निधन की वजह अब तक सामने नहीं आई है। सबसे पहले विरल भयानी की इंस्टाग्राम पोस्ट में शेफाली के निधन की जानकारी दी गई है। इसके बाद शेफाली के मेकअप आर्टिस्ट ने  बातचीत में उनके निधन की पुष्टि की। रोते हुए उन्होंने बस इतना बताया कि शेफाली का निधन हार्ट अटैक से हुआ। परिवार ने अब तक इस पर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है।

शेफाली मुंबई के अंधेरी लोखंडवाला इलाके में रहती थीं। जानकारी के मुताबिक, अचानक रात 11 बजे के आस-पास उन्होंने सीने में दर्द की शिकायत की। उनके पति पराग त्यागी उन्हें नजदीक के अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। कांटा लगा गर्ल’ के नाम से मशहूर रहीं शेफाली ने फिल्म ‘मुझसे शादी करोंगी’ में अक्षय कुमार और सलमान खान के साथ काम किया।

तबीयत खराब होने पर हॉस्पिटल लेकर पहुंचे पति पराग 
इससे पहले विरल भयानी ने विक्की ललवानी की पोस्ट का हवाला देते हुए बताया कि शेफाली को उनके पति और तीन अन्य लोग बेलेव्यू मल्टीस्पेशालिटी हॉस्पिटल लेकर गए। हॉस्पिटल के एक स्टॉफ ने इस खबर की पुष्टि की कि शेफाली की मौत हॉस्पिटल आने से पहले ही हो चुकी थी। इस हाॅस्पिटल के डॉ. लूला ने इस खबर का खंडन नहीं किया और इतना कहा कि वह किसी भी मरीज के बारे में कोई विवरण नहीं बता सकते हैं। फिर उसी हॉस्पिटल के डॉ. सुशांत ने खबर की पुष्टि की और कहा, ‘हम शव को पोस्टमार्टम के लिए कूपर हॉस्पिटल भेज रहे हैं।’

planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914

सबसे ज्यादा पड़ गई