UP: कैंसर से जूझ रहे रिटायर्ड पुलिस इंस्पेक्टर ने गोली मारकर की खुदकुशी, घरवालों को लगा ट्रांसफार्म से आई आवाज

Picture of planetnewsindia

planetnewsindia

SHARE:

Varanasi News: वाराणसी जिले के चितईपुर थाना क्षेत्र के महामनापुरी कालोनी स्थित निजी आवास पर भोर में 3:30 बजे रिटायर्ड पुलिस इंस्पेक्टर आरके सिंह ने अपनी लाइसेंसी रायफल से खुद को सिर में गोली मारकर खुदकुशी कर ली।

Retired police inspector battling cancer in Varanasi commits suicide by shooting himself
पुलिस विभाग से सेवानिवृत्त इंस्पेक्टर राजेश कुमार सिंह उर्फ आरके सिंह (65) ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। आरके सिंह गले के कैंसर की बीमारी से 2019 से जूझ रहे थे। मुंबई में उनका कैंसर का उपचार चल रहा था। जहां डॉक्टरों ने जवाब दे दिया था। जिसके बाद से उनका कीमो होता था।
planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914

सबसे ज्यादा पड़ गई