Parineeti Chopra Menstruation Taboos: अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा ने आज सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है। इसमें वे भारत में मासिक धर्म से जुड़े टैबू पर सवाल करती दिखी हैं।

भारत के कई हिस्सों में पीरियड्स को लेकर कई टैबू हैं। कहीं घर की किचन से दूर रहने की हिदायत दी जाती है तो कहीं अचार न छूने की। कहीं पीरियड्स के दौरान महिलाओं को जमीन पर सोने का कहा जाता है। बेशक समय के साथ लोग जागरुक हो रहे हैं, मगर समय-समय पर होने वाले सवाल ऐसे बदलावों की गति तेज करते हैं। इन टैबू पर हाल ही में परिणीति चोपड़ा सवाल करती दिखी हैं।
Author: planetnewsindia
8006478914