यूपी की ‘सोनम’: पति करना चाहता था ये काम… पत्नी को नहीं था मंजूर; प्रेमी संग मिलकर मारा; खुद बताई पूरी कहानी

Picture of planetnewsindia

planetnewsindia

SHARE:

कोतवाली पुलिस ने पांचवें मील के समीप झाड़ियों में मिले शव की गुत्थी सुलझा दी है। मृतक की दूसरी पत्नी और उसके प्रेमी परितोष कुमार ने संपत्ति और प्रेम प्रसंग के कारण उसकी हत्या की थी। पुलिस ने दोनों को बिजनौर के नगीना से गिरफ्तार कर लिया है। कोर्ट के आदेश पर आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।

Husband wanted to sell house to pay off debt wife did not agree she killed him with help of her lover up news
मुरादाबाद के सिविल लाइंस के रामगंगा विहार फिजियोथेरेपी सेंटर चलाने वाली रीना सिंधू ने अपने प्रेमी से पति रविंद्र कुमार की करा दी। इसके बाद उसके शव को कोटद्वार कोतवाली के दुगड्डा चौकी क्षेत्र के पांचवें मील के समीप झाड़ियों में फेंक दिया। उत्तराखंड पुलिस ने दोनों को बिजनौर के नगीना से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों को कोर्ट में पेश किया। कोर्ट के आदेश पर आरोपियों को पौड़ी जेल भेज दिया गया है।

कोटद्वार कोतवाल रमेश तनवार ने बताया कि पांच जून को दुगड्डा चौकी के क्षेत्रांतर्गत पांचवें मील के समीप एक अज्ञात शव मिला था। शव की शिनाख्त उसके परिजनों ने रविंद्र कुमार निवासी रजोकरी, बसंत कुंज, साउथ नई दिल्ली के रूप में की थी।

planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914