Kuberaa X review: ‘कुबेर’ से तेलुगु सिनेमा में धनुष की वापसी, मेकर्स की इस गलती पर नाराज हुए दर्शक

Picture of planetnewsindia

planetnewsindia

SHARE:

Kuberaa Movie X Review: धनुष की फिल्म ‘कुबेर’ शुक्रवार को रिलीज हो गई है। सोशल मीडिया पर दर्शक फिल्म के बारे में अपनी राय रख रहे हैं। आइए जानते हैं उन्होंने क्या कहा है?

Kuberaa X reviews users like Dhanush performance but says its too long

तमिल सुपरस्टार धनुष ने दो साल के बाद तेलुगु सिनेमा में फिल्म ‘कुबेर’ से वापसी की है। क्राइम ड्रामा फिल्म शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। फिल्म देखने के बाद कई यूजर्स ने सोशल मीडिया पर इसके बारे में लिखा है। कुछ लोगों ने फिल्म की लंबाई की आलोचना की है, तो वहीं ज्यादातर लोगों ने धनुष की अदाकारी की तारीफ की है।

धनुष की अदाकारी को बड़े पर्दे पर देखा जाना चाहिए
एक एक्स यूजर ने लिखा है कि फिल्म में धनुष का किरदार आसान नहीं था लेकिन धनुष ने इसे बेहतर तरीके से निभाया है। उन्होंने लिखा ‘धनुष के लिए यह अहम भूमिका है, पूरी फिल्म में उनकी मासूमियत ने बड़ा काम किया है। यह उनके किरदार को दिलचस्प बनाती है। यह रोल निभाना आसान नहीं था, लेकिन धनुष ने कर दिखाया। उनकी अदाकारी को बड़े पर्दे पर देखा जाना चाहिए।’
planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914

सबसे ज्यादा पड़ गई