UP: सोनभद्र के रास्ते यूपी पहुंचा मानसून, आज इन 16 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी; प्रदेश में लुढ़का पारा

Picture of planetnewsindia

planetnewsindia

SHARE:

Up Weather Update: यूपी में मानसून दस्तक दे चुका है। मौसम विभाग ने आज 16 जिलों के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इसी के साथ पूरे प्रदेश में तेज हवाएं भी चल सकती हैं।

Weather alert: Rains to batter Delhi, UP, other states amid shivering cold  | India News – India TV

Monsoon In UP: प्रदेश में बुधवार रात को मानसून ने दस्तक दे दी। जल्द ही पूरे प्रदेश में झमाझम बारिश देखने को मिलेगी। मानसून की दस्तक से लोगों को लू और तपिश भरी गर्मी से राहत मिली। आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि दक्षिण-पश्चिम मानसून ने सोनभद्र के रास्ते प्रदेश में प्रवेश किया। इसके असर से सोनभद्र, गाजीपुर, बलिया, वाराणसी में बुधवार को बारिश की शुरुआत हुई। पूर्वी-दक्षिणी यूपी से शुरू हुआ बारिश का यह दौर जल्द ही पूरे प्रदेश में देखने को मिलेगा।

planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914

सबसे ज्यादा पड़ गई