Who is Mahesh Jirawala: गुजराती फिल्म निर्माता महेश जीरावाला 12 जून को अहमदाबाद में हुए एयर इंडिया विमान हादसे के बाद से लापता हैं। उनकी पत्नी ने आशंका जताई है कि वे हादसे में मारे गए हो सकते हैं। पहचान के लिए DNA सैंपल दिया गया है, जबकि शवों की जांच जारी है।

अहमदाबाद में हाल ही में हुए एयर इंडिया विमान हादसे ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। इस दुखद दुर्घटना के बाद जहां कई परिवारों ने अपनों को खोया, वहीं कुछ अब भी अपनों की तलाश में हैं। ऐसे ही एक मामले में चर्चित गुजराती फिल्ममेकर महेश जीरावाला भी हादसे के बाद से ही लापता है।
Author: planetnewsindia
8006478914