Akshara Singh: महादेव की नगरी काशी पहुंचीं अक्षरा, भक्ति में हुईं लीन, शिव को अर्पित किया ‘जोगनिया’ गीत

Picture of planetnewsindia

planetnewsindia

SHARE:

Akshara Singh Video: भोजपुरी अभिनेत्री अक्षरा सिंह ने आज मंगलवार को सोशल मीडिया पर अपना एक वीडियो शेयर किया है। वे वाराणसी के घाट पर भक्ति भाव में लीन नजर आ रही हैं।

Akshara Singh Visited Varanasi Enjoying boat ride at the ghat shares video on social media

भोजपुरी क्वीन अक्षरा सिंह महादेव की नगरी काशी पहुंची हैं। पूरे भक्ति-भाव में लीन होकर उन्होंने बनारस के घाट पर बोटिंग का लुत्फ उठाया। अक्षरा सिंह ने बताया कि उन्होंने अपना एक गीत ‘जोगनिया’ भी नए रूप में भगवान शिव को अर्पित किया।

Akshara Singh Visited Varanasi Enjoying boat ride at the ghat shares video on social media
माथे पर चंदन, गले में फूलों के हार, भक्ति में लीन दिखीं अक्षरा
अक्षरा सिंह ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से वीडियो शेयर किया है। इसमें वे नाव में सवार होकर वाराणसी के घाट पर सुकून के पल बिता रही हैं। अभिनेत्री के मस्तक पर चंदर है। गले में फूलों के हार, जिन्हें उन्होंने सिर पर भी सजाया है। इसके साथ अक्षरा ने लिखा है, ‘ये काशी है। यहां हर गीत में शिव बसते हैं’।

Akshara Singh Visited Varanasi Enjoying boat ride at the ghat shares video on social media
नए रूप में शिव को अर्पित किया गाना
अक्षरा ने अपने वीडियो के बैकग्राउंड में अपना ही गाना ‘जोगनिया’ लगाया है। उन्होंने लिखा है, ‘पहली बार नई कोशिश। एक अलग रूप में शिव को महसूस कर ये गीत अर्पण कर रही हूं’। यह स्पष्ट नहीं है कि अक्षरा अपने इस गाने को फिर से शूट करने घाट पर पहुची हैं, या सिर्फ यूं ही यात्रा करने के लिए वाराणसी गई हैं। उम्मीद है, जल्द वे और जानकारी साझा करेंगी।

Akshara Singh Visited Varanasi Enjoying boat ride at the ghat shares video on social media
अक्षरा बोलीं-  ‘चमकते हुए लम्हों के कुछ ख्वाब भी मुस्कुराते हैं’
अक्षरा के पोस्ट पर यूजर हर हर महादेव का जयकारा लगा रहे हैं। साथ ही गाने की तारीफ भी कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘सुंदर गीत। आपकी आवाज बहुत मीठी है’। एक यूजर ने लिखा, ‘आप संन्यास मत ले लेना। अभी तो आपको बॉलीवुड में धमाकेदार एंट्री करनी है’। एक यूजर ने लिखा, ‘आप दुर्गा मां जैसी लग रही हो’। इसके अलावा अक्षरा ने एक अन्य तस्वीर अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर की है। इसमें लिखा है, ‘चमकते हुए लम्हों के कुछ ख्वाब भी मुस्कुराते हैं’।
planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914

सबसे ज्यादा पड़ गई