Kamal Haasan: ‘कर्नाटक में रिलीज की जानी चाहिए ठग लाइफ’, सुप्रीम कोर्ट से कमल हासन को राहत; सरकार को दी मोहलत

Picture of planetnewsindia

planetnewsindia

SHARE:

Thug life Release in Karnataka: कमल हासन की फिल्म ‘ठग लाइफ’ की रिलीज को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने प्रतिक्रिया दी है। कोर्ट ने कहा कि फिल्म को कर्नाटक में रिलीज किया जाना चाहिए।

supreme court reaction on Kamal Haasan Movie Thug Life release in Karnataka says must be released in Karnataka

कमल हासन की फिल्म ‘ठग लाइफ’ की कर्नाटक में रिलीज को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि इस फिल्म को राज्य में रिलीज किया जाना चाहिए। साथ ही कहा कि भीड़ और निगरानीकर्ताओं को सड़कों पर कब्जा करने की अनुमति नहीं दी जा सकती। कोर्ट ने कहा, ‘कानून के अनुसार सीबीएफसी मंजूरी वाली फिल्म को हर राज्य में रिलीज किया जाना चाहिए’।

planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914

सबसे ज्यादा पड़ गई