Sunjay Kapur: करिश्मा कपूर के पूर्व पति की मौत पर आया करीना की ननद का रिएक्शन, बोलीं- यकीन नहीं हो रहा

Picture of planetnewsindia

planetnewsindia

SHARE:

Saba Ali Khan on Sunjay Kapur: बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर के पूर्व पति संजय कपूर के निधन के बाद अब करीना कपूर की ननद का रिएक्शन आया है। सबा अली खान को यकीन नहीं हो पा रहा है कि ऐसा कुछ भी हुआ है।

sunjay kapoor passes away saba ali khan reacts karisma kapoor ex husband dies during polo match

बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर के पूर्व पति और कारोबारी संजय कपूर का 53 वर्ष की उम्र में दिल का दौरा पड़ने से लंदन में निधन हो गया। वह उस वक्त एक पोलो मैच खेल रहे थे। बताया जा रहा है कि खेल के दौरान एक मधुमक्खी उनके गले में चली गई, जिससे उन्हें सांस लेने में दिक्कत हुई और इसके चलते हार्ट अटैक आया।

planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914

सबसे ज्यादा पड़ गई