Dipika Kakar: 11 दिनों बाद हॉस्पिटल से घर लौटीं दीपिका कक्कड़, पति शोएब ने दी एक और बड़ी जानकारी; बोले- ‘फिर…’

Picture of planetnewsindia

planetnewsindia

SHARE:

Dipika Kakar Discharged From Hospital: टीवी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ को स्टेज 2 का लीवर कैंसर हो गया था, जिसकी सर्जरी करनी पड़ी थी। अब अभिनेत्री हॉस्पिटल से डिस्चार्ज होकर घर आ गई हैं।

Dipika kakar discharged from hospital after surgery of her stage 2 liver cancer

पिछले महीने टीवी अभिनेत्री दीपिका कक्कड़ को स्टेज 2 का लीवर कैंसर का पता चला था, जिस कारण बीते दिनों उसकी सर्जरी करनी पड़ी थी, जो लगभग 14 घंटे लंबी चली थी। एक्ट्रेस के स्वास्थ्य की सारी जानकारी उनके पति और अभिनेता शोएब इब्राहिम दे रहे हैं। अब उन्होंने बताया कि कई दिनों तक अस्पताल में रहने के बाद डॉक्टरों ने दीपिका कक्कड़ को हॉस्पिटल से डिस्चार्ज कर दिया है। इसके साथ ही उन्हें कुछ और महत्वपूर्ण जानकारी दी हैं। आइए जानते हैं।

planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914

सबसे ज्यादा पड़ गई