Rana Naidu Season 2 X Review: बदला और संघर्ष की कहानी बयां करता है यह सीजन, यूजर्स ने दिया मिला-जुला रिएक्शन

Picture of planetnewsindia

planetnewsindia

SHARE:

Rana Naidu Season 2 X Review: साउथ सुपरस्टार राणा दग्गुबाती की बहुप्रतीक्षित सीरीज ‘राणा नायडू’ का सीजन 2 आज शुक्रवार को रिलीज हो चुका है। इस पर यूजर्स के एक्स पर रिएक्शंस आ रहे हैं।

Rana naidu season 2 x review of users after watching it

अभिनेता राणा दग्गुबाती की बहुचर्चित क्राइम-एक्शन वेब सीरीज ‘राणा नायडू’ का सीजन 2 आज 13 जून को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो चुका है। करण अंशुमन और सुपर्ण एस वर्मा द्वारा निर्देशित इस दूसरे सीजन में राणा दग्गुबाती के अलावा अर्जुन रामपाल, कृति खरबंदा और डिनो मोरिया जैसे कलाकार मौजूद हैं। इस सीजन में अभिनेता बदला लेने के मूड में दिख रहे हैं। इस नए सीजन की कहानी देख यूजर्स एक्स पर प्रतिक्रियाएं दे रही हैं। आइए देखते हैं उन्होंने क्या कहा।

राणा नायडू सीजन 2 को लेकर यूजर्स की प्रतिक्रियाएं
साउथ एक्टर राणा दग्गुबाती अभिनीत ‘राणा नायडू’ सीजन 2 के रिलीज होते ही यूजर्स द्वारा एक्स पर प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। कुछ इसे शानदार बता रहे हैं, तो कुछ इसे औसत सीजन बता रहे हैं।

 

क्या है इसकी कहानी? 
यह दूसरा सीजन एक्शन से भरपूर है। इसमें राणा एक आखिरी मिशन के साथ अपने अतीत से आगे बढ़ने की कोशिश करता है, लेकिन नए खतरे उसके सामने आते हैं, जिसमें अर्जुन रामपाल द्वारा निभाया गया एक शक्तिशाली विलेन भी शामिल है। यह सीजन बदला, सत्ता संघर्ष और भावनात्मक ड्रामा से भरा हुआ है।

राणा नायडू के दूसरे सीजन के बारे में
राणा नायडू के दूसरे सीजन में राणा दग्गूबाती के अलावा वेंकटेश, अर्जुन रामपाल, कृति खरबंदा, सुरवीन चावला, राजेश जैस, डीनो मोरिया आदि शामिल हैं। आपको बताते चलें कि इस सीरीज के साथ कृति खरबंदा ने ओटीटी पर डेब्यू किया है। सुंदर आरोन द्वारा निर्मित इस सीजन की कहानी करण अंशुमन ने लिखी है।

planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914

सबसे ज्यादा पड़ गई