Panchayat Series Story: ग्राम पंचायत फुलेरा के सीजन एक से लेकर चार तक की कहानी, क्या जानना चाहेंगे आप

Picture of planetnewsindia

planetnewsindia

SHARE:

Phulera Gram Panchayat Season 1 to 4: फुलेरा गांव की मजेदार कहानी पंचायत एक कॉमेडी-ड्रामा सीरीज है, जो उत्तर प्रदेश के फुलेरा गांव की अनोखी और मनोरंजक कहानी को दर्शाती है।

Panchayat Series Story of Phulera Gram Panchayat from Season 1 to 4 Everything You Need to Know Here
पंचायत सीरीज के हर एक सीजन ने हर उम्र के दर्शकों का दिल जीता है। अब तक इसके तीन सीजन आ चुके हैं, और चौथा सीजन जल्द ही 24 जून, 2025 को प्राइम वीडियो पर आने वाला है। आइए, जानते हैं कि अब तक की कहानी में क्या-क्या खास रहा।
Panchayat Series Story of Phulera Gram Panchayat from Season 1 to 4 Everything You Need to Know Here
पंचायत सीजन 1
पंचायत का पहला सीजन 3 अप्रैल, 2020 को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुआ। कहानी अभिषेक त्रिपाठी (जीतेंद्र कुमार) नाम के एक इंजीनियरिंग ग्रैजुएट के इर्द-गिर्द घूमती है। अच्छी नौकरी न मिलने के कारण वह फुलेरा गांव के पंचायत कार्यालय में सेक्रेटरी की नौकरी करने लगता है। गांव की सादगी और समस्याएं, जैसे बिजली की कटौती और ऑफिस की चक्के वाली कुर्सी, दर्शकों को खूब हंसाती हैं। पहले सीजन के आखिर में अभिषेक अपनी जिंदगी की हकीकत को स्वीकार करता है और कुछ खास गांव वालों के साथ दोस्ती कर लेता है।
Panchayat Series Story of Phulera Gram Panchayat from Season 1 to 4 Everything You Need to Know Here
पंचायत सीजन 2
पंचायत के दूसरे सीजन में फुलेरा गांव की राजनीति गरमाती है। प्रधान जी के खिलाफ भूषण शर्मा (बनराकस) और उनकी पत्नी क्रांति देवी विरोध में उतर आते हैं। अभिषेक किसी का पक्ष न लेने की कोशिश में मुश्किल में पड़ जाता है। प्रहलाद और विकास को अभिषेक और रिंकी के रिश्ते पर शक होता है। प्रधान जी अभिषेक की वफादारी की परीक्षा लेते हैं। आखिर में अभिषेक बिना किसी गलतफहमी के प्रधान जी का साथ देता है।
Panchayat Series Story of Phulera Gram Panchayat from Season 1 to 4 Everything You Need to Know Here
पंचायत सीजन 3
पंचायत तीसरे सीजन में चुनाव नजदीक आते हैं। प्रधान और भूषण के गुट अपनी छवि सुधारने के लिए जोर-शोर से जुट जाते हैं। अभिषेक निष्पक्ष रहने की कोशिश करता है, लेकिन उसका तबादला होने वाला होता है। प्रधान जी उसे रोकने के लिए हर संभव प्रयास करते हैं, जिससे विधायक के साथ उनका टकराव बढ़ जाता है। मंजू देवी भूषण और विधायक के साथ समझौता करने को मजबूर होती हैं। इस बीच, प्रधान का गुट विधायक की एक गलती का फायदा उठाकर अपनी स्थिति मजबूत करता है।

Panchayat Series Story of Phulera Gram Panchayat from Season 1 to 4 Everything You Need to Know Here
पंचायत सीजन 4
पंचायत का चौथे सीजन में चुनावी जंग दिखाई जाएगी। प्रधान और भूषण के गुट सत्ता हासिल करने के लिए हर हथकंडा अपनाते दिखाई देंगे। मंजू देवी और क्रांति देवी के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिलेगी। वहीं अभिषेक और रिंकी की प्रेम कहानी आगे बढ़ेगी या नहीं। यह सीजन 24 जून, 2025 को प्राइम वीडियो पर रिलीज होगा।पंचायत की यह कहानी गांव की सादगी, हास्य और राजनीति का शानदार मिश्रण है, जो दर्शकों को हंसाती भी है और सोचने पर मजबूर भी करती है।
planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914

सबसे ज्यादा पड़ गई