Ram Charan: राम चरण की फिल्म ‘द इंडिया हाउस’ के सेट पर बड़ा हादसा, शूटिंग रुकी, कई लोग हुए घायल

Picture of planetnewsindia

planetnewsindia

SHARE:

The India House: राम चरण की फिल्म ‘द इंडिया हाउस’ के सेट पर बड़ा हादसा हो गया जिसमें की क्रू मेंबर्स घायल हो गए।

ram charan the india house set accident water tank burst causes flood during shooting

साउथ सुपरस्टार राम चरण की आने वाली फिल्म ‘द इंडिया हाउस’ के सेट पर एक भयंकर हादसा हो गया है, जिसकी वजह से फिल्म की शूटिंग अचानक रोक दी गई है। हैदराबाद के शमशाबाद इलाके में शूटिंग के दौरान एक पानी की टंकी फटने के कारण भारी बाढ़ जैसे हालात बन गए, जिससे सेट पर मौजूद क्रू मेंबर्स और सहायक छायाकार घायल हो गए। सोशल मीडिया पर इस घटना का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि पानी की तेज धार सेट पर सामान और लोगों को बहा ले जा रही है।

planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914

सबसे ज्यादा पड़ गई