The India House: राम चरण की फिल्म ‘द इंडिया हाउस’ के सेट पर बड़ा हादसा हो गया जिसमें की क्रू मेंबर्स घायल हो गए।

साउथ सुपरस्टार राम चरण की आने वाली फिल्म ‘द इंडिया हाउस’ के सेट पर एक भयंकर हादसा हो गया है, जिसकी वजह से फिल्म की शूटिंग अचानक रोक दी गई है। हैदराबाद के शमशाबाद इलाके में शूटिंग के दौरान एक पानी की टंकी फटने के कारण भारी बाढ़ जैसे हालात बन गए, जिससे सेट पर मौजूद क्रू मेंबर्स और सहायक छायाकार घायल हो गए। सोशल मीडिया पर इस घटना का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि पानी की तेज धार सेट पर सामान और लोगों को बहा ले जा रही है।
Author: planetnewsindia
8006478914