UP: करणी सेना के कार्यकर्ताओं को दी गई थर्ड डिग्री, घरों में तोड़फोड़….चौकी प्रभारी पर हुई कार्रवाई

Picture of planetnewsindia

planetnewsindia

SHARE:

आगरा पुलिस आयुक्त ने करणी सेना के कार्यकर्ताओं को थर्ड डिग्री देने वाले और ट्रांस यमुना क्षेत्र में दुकान को बुलडोजर से ढहाने के मामले में सख्त कार्रवाई की है। दोनों ही मामलों में चौका प्रभारियों पर गाज गिरी है।

Third degree given to Karni Sena workers houses vandalized action taken against outpost in-charge

आगरा के ताजगंज की एकता चौकी में करणी सेना के 11 कार्यकर्ताओं को थर्ड डिग्री देने के मामले में एकता चौकी प्रभारी को हटाया गया है। उनके स्थान पर दिल्ली गेट चौकी प्रभारी अभिषेक को भेजा गया है। दूसरी ओर ट्रांस यमुना में स्टेशनरी की दुकान को माल सहित बुलडोजर से ढहाने की घटना में चौकी प्रभारी ट्रांस यमुना को लाइन हाजिर किया गया है।

ताजगंज के नौफरी गांव में 12 मई को करणी सेना युवा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओकेंद्र राणा महाराणा प्रताप जयंती के कार्यक्रम में भाग लेने आए थे। कार्यक्रम की पूर्वानुमति नहीं थी। इस पर पुलिस ने कार्यकर्ताओं को कार्यक्रम नहीं करने दिए। आरोप है कि ओकेंद्र राणा के जाने के बाद पुलिस ने 11 कार्यकर्ताओं को चौकी में थर्ड डिग्री दी।
कार्यकर्ताओं ने जेल से छूटने के बाद पुलिस टीम पर घरों में तोड़फोड़ और थर्ड डिग्री देने के आरोप लगाए थे। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किए। इस पर सांसद राजकुमार चाहर और विधायक डॉ. धर्मपाल सिंह ने भी पुलिस के रवैये पर नाराजगी जताई थी। पुलिस आयुक्त दीपक कुमार ने एडीसीपी से जांच करवाई। घटना के बाद छुट्टी पर गए चौकी प्रभारी नीलेश कुमार को हटा दिया गया है। उनके स्थान पर दिल्ली गेट चौकी से अभिषेक को भेजा गया है।
वहीं ट्रांस यमुना कॉलोनी फेस-1 में स्टेशनरी की दुकान को खाली कराने के लिए बुलडोजर से दुकान ढहाने के मामले में ट्रांस यमुना चौकी प्रभारी धनंजय सिंह को लाइन हाजिर किया गया है। इस मामले में चौकी प्रभारी पर मिलीभगत के आरोप लगाए गए थे। दुकान स्वामी ने बुलडोजर से स्टेशनरी के लाखों के माल से भरी दुकान को ढहाया था। घटना की जांच के बाद पुलिस आयुक्त ने यह कार्रवाई की।
planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914

सबसे ज्यादा पड़ गई