Housefull 5: यूट्यूब से हटाया गया ‘हाउसफुल 5’ का टीजर, सामने आई यह बड़ी वजह; अब फिल्म का क्या होगा ?

Picture of planetnewsindia

planetnewsindia

SHARE:

Housefull 5 Teaser: इस साल की बहुप्रतीक्षित कॉमेडी फिल्म ‘हाउसफुल 5’ को एक बड़ा झटका लगा है। ये झटका हाल ही में जारी हुए फिल्म के टीजर को लेकर है। इसके बाद अब फैंस फिल्म की रिलीज को लेकर भी असमंजस में हैं। जानें क्या है पूरा मामला।

Akshay Kumar Housefull 5 Teaser Removes From Youtube Is It For Copyright Claim Here Is The Every Detail

बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार और रितेश देशमुख की मल्टीस्टारर फिल्म ‘हाउसफुल 5’ का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस कॉमेडी फिल्म का टीजर भी जारी किया जा चुका है, जिसे लोगों की मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली थी। लेकिन अब फिल्म से जुड़ी एक बड़ी जानकारी सामने आ रही है। 6 जून को सिनेमाघरों में आने वाली फिल्म की रिलीज में अब एक महीने से भी कम का वक्त बचा है। तब फिल्म का टीजर यूट्यूब से हटा दिया गया है। जिसको लेकर फैंस हैरान हैं।

कॉपीराइट क्लेम की वजह से हटा टीजर
इस मल्टीस्टारर कॉमेडी फिल्म का टीजर 30 अप्रैल को फिल्म के मेकर्स नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट के यूट्यूब चैनल पर जारी किया गया था। तब से लेकर अब तक 10 दिनों में इसे लाखों बार देखा जा चुका है। स्टारकास्ट का परिचय कराते इस टीजर को पसंद भी किया जा रहा था। लेकिन आज यानी 9 मई को अब ये टीजर यूट्यूब पर नहीं दिख रहा है। अब यह टीजर नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट के यूट्यूब चैनल पर भी उपलब्ध नहीं है। पेज पर जाने पर यहा दिखा मोफ्यूजन स्टूडियो द्वारा कॉपीराइट दावे के कारण वीडियो अब उपलब्ध नहीं है। जिससे साफ है कि टीजर वीडियो को कॉपीराइट क्लेम के बाद हटाया गया है।

Akshay Kumar Housefull 5 Teaser Removes From Youtube Is It For Copyright Claim Here Is The Every Detail

स्टार्स के इंस्टाग्राम पर अभी भी मौजूद है टीजर
हालांकि, टीजर अभी भी इंस्टाग्राम पर उपलब्ध है। जिसे अक्षय कुमार, रितेश देशमुख और जैकलीन फर्नांडीस समेत फिल्म की स्टारकास्ट से जुड़े सितारों ने अपने इंस्टाग्राम पर साझा किया था। टीजर में ‘हाउसफुल 5’ की बड़ी स्टारकास्ट को दिखाया गया था। हालांकि, अभी तक यह साफ नहीं है कि कॉपीराइट स्ट्राइक किस बारे में है।

6 जून को रिलीज होनी है फिल्म
तरुन मंसुखानी द्वारा निर्दशित और साजिद नाडियाडवाला द्वारा निर्मित ‘हाउसफुल 5’ 6 जून को रिलीज होनी है। फिल्म में अक्षय कुमार, रितेश देशमुख, अभिषेक बच्चन, संजय दत्त, फरदीन खान, श्रेयस तलपड़े, नाना पाटेकर, जैकी श्रॉफ, डिनो मोरिया, जैकलीन फर्नांडीज, नरगिस फाखरी, चित्रांगदा सिंह, सोनम बाजवा, सौंदर्या शर्मा, चंकी पांडे और जॉनी लीवर जैसे दिग्गज कलाकार हैं। अभी तक निर्माताओं की ओर से इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है कि इस मामूली झटके का प्रमोशनल कैंपेन या रिलीज पर कोई असर पड़ेगा या नहीं।

planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914

सबसे ज्यादा पड़ गई