जमीन के विवाद को लेकर स्कूल चौकीदार को गोली मार दी गई। उसके बेटे का आरोप है कि पुलिस सुनवाई पहले कर लेती, तो उसके पिता पर हमला नहीं होता। उसने अधिकारियों पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं।

मैनपुरी के करहल थाना क्षेत्र के गांव मक्खनपुर में रविवार सुबह जमीन के विवाद में कुछ लोगों ने एक अनुसूचित जाति के स्कूल चौकीदार को गोली मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल वृद्ध को सैफई मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
पीड़ित के पुत्र सुनील कुमार ने पुलिस को बताया कि उनकी एक जमीन करहल-सिरसागंज मार्ग पर स्थित है, जिस पर सराफा मार्केट, नगला अजाई के कुछ लोग कब्जा करना चाहते हैं। सुनील के अनुसार, आरोपी पिछले 10-15 दिनों से डंपर से उनकी जमीन पर मिट्टी डाल रहे थे, जिसकी शिकायत उन्होंने एसडीएम और अन्य अधिकारियों से कई बार की, लेकिन कुछ अधिकारियों और कर्मचारियों की मिलीभगत के कारण उनकी शिकायत पर कोई सुनवाई नहीं हुई। उन्होंने शनिवार को भी तहसील दिवस में शिकायत दर्ज कराई थी, लेकिन उसे गंभीरता से नहीं लिया गया।
Author: planetnewsindia
8006478914