सराफ हत्याकांड: शहर से बाहर नहीं भागे बदमाश, तो कहां गए… तलाश में पुलिस की 10 टीमें, नहीं लगा सुराग

Picture of planetnewsindia

planetnewsindia

SHARE:

आगरा में शोरूम में 22 लाख के जेवरात लूटने के दाैरान सराफ की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस सनसनीखेज वारदात को अंजाम देने वाले बदमाशों का पुलिस को दो दिन बाद भी सुराग हाथ नहीं लग सका है।

Saraf murder case: If criminals did not run away from city, then where10 police teams searching

आगरा में कारगिल चौराहे पर ज्वेलरी शोरूम में लूट और सराफ योगेश चौधरी की हत्या में दो दिन बाद भी पुलिस बदमाशों तक नहीं पहुंच सकी है। सीसीटीवी कैमरों से मिले इनपुट भी काम नहीं आ सके हैं। बदमाशों के स्थानीय होने का अनुमान है। इसके पीछे तर्क है कि बदमाश शहर से बाहर की ओर नहीं भागे हैं। दूसरी ओर, सराफ के परिजन बेहाल हैं और कड़ी कार्रवाई का इंतजार कर रहे हैं।

रामा एन्क्लेव, पश्चिमपुरी के रहने वाले योगेश चौधरी की शुक्रवार को बाइक सवार दो बदमाशों ने उनके शोरूम में 22 लाख से ज्यादा के आभूषण लूटने के बाद गोली मारकर हत्या कर दी थी। हत्यारोपी सीसीटीवी कैमरों में कैद हैं। दो दिन से पुलिस की 10 टीमें लगी हैं। मगर, बदमाशों के बारे में सटीक इनपुट नहीं मिल सका है। सर्विलांस, एसओजी के अलावा अन्य पुलिस टीमें सिकंदरा के आसपास के गांवों में भी छानबीन कर चुकी हैं। वारदात में दो की जगह तीन बदमाशों के शामिल होने की जानकारी भी सीसीटीवी से ही मिली है।

रविवार को पुलिस ने सराफ के शोरूम में काम करने वाली युवती से भी पूछताछ की। वह घटना के बाद से सदमे जैसी हालत में थी। हालात सामान्य होने पर उसे पूछताछ के लिए बुलाया गया। पुलिस ने सराफ के यहां पूर्व में काम करने वाले कर्मचारियों का भी ब्योरा लिया है। इसके अलावा उनके रेस्तरां के कर्मचारियों से पूछताछ करके जानकारी हासिल की है। डीसीपी सिटी सोनम कुमार का कहना है कि पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी हुई है। दर्जनों लोगों से पूछताछ की जा चुकी है।

उठावनी में मित्र, रिश्तेदार पहुंचे, दी श्रद्धांजलि 
सराफ योगेश चौधरी की उठावनी पश्चिमपुरी के एक मैरिज होम में की गई। इसमें सराफ को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। उनके बेटे आशीष और सागर का कहना था कि उन्हें पुलिस के खुलासे का इंतजार है। दूसरी ओर, सराफ के हाथ से गायब हुईं दोनों अंगूठियों का भी नहीं पता चल सका है। तकरीबन दो लाख रुपये की अंगूठियां कैसे गायब हो गईं, इसकी जांच पुलिस करा रही है।

planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914

सबसे ज्यादा पड़ गई