
बहराइच आंगनबाड़ी कार्यकत्री के पदों पर गतिमान भर्ती प्रक्रिया जैसे संवेदनशील कार्य हेतु जनपद की विभिन्न तहसीलों से निर्गत किये गये आय एवं निवास प्रमाण-पत्रों में सम्बन्धित लेखपालों के स्तर से बरती गई लापरवाही व शिथिलता का कड़ा संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी मोनिका रानी ने जनपद के 25 लेखपालों के विरूद्ध विभागीय कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये हैं। डीएम ने सम्बन्धित उप जिलाधिकारियों को भी निर्देशित किया है कि दोषी लेखपालों के विरूद्ध 15 दिवस में विभागीय कार्यवाही पूर्ण करते हुए कृत कार्यवाही से अवगत कराएं, अन्यथा की स्थिति में सम्बन्धित उप जिलाधिकारियों के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही अमल में लायी जायेगी। डीएम ने बताया कि जांच में असत्य पाये गये समस्त आय एवं निवास प्रमाण-पत्रों को पोर्टल से निरस्त कर दिया गया है।
अंकुर मिश्र
Author: planetnewsindia
8006478914
