अन्तर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस पर मिल दुर्घटना में मृतक 04 श्रमिको के हिताधिकारियों को मिली क्षतिपूर्ति धनराशि

Picture of planetnewsindia

planetnewsindia

SHARE:

04 हिताधिकारियों डीएम ने भेंट की रू. 47 लाख 01 हज़ार 212 की धनराशि

बहराइच । अन्तर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस पर जिलाधिकारी मोनिका रानी ने थाना दरगाह शरीफ क्षेत्रान्तर्गत राजगढिया राइस मिल के ड्रायर में हुई दुर्घटना में 04 मृतकों के हिताधिकारियों को रू. 47 लाख 01 हज़ार 212 की धनराशि का एकाउण्ट पेई चेंक भेंट किया। उल्लेखनीय है कि उक्त दुर्घटना में 05 श्रमिकों की मृत्यु हुई थी जिसमें से 01 श्रमिक गफ्फार पुत्र बहार अली के हिताधिकारियों द्वारा सम्बन्धित अभिलेख प्रस्तुत न किये जाने के कारण उनका भुागतान आदेश अभी जारी नहीं हो सका है। डीएम ने बताया कि हिताधिकारियों द्वारा सक्षम अभिलेख प्रस्तुत करने पर मृतक के हिताधिकारियों को रू. 15,04,425=00 धनराशि भुगतान आदेश शीघ्रजारी कर दिया जायेगा।
उल्लेखनीय है कि जिलाधिकारी ने अपने कार्यालय में मृतक कुशल श्रमिक रजनेश कुमार पुत्र सुरेश चन्द्र आयु 30 वर्ष हेतु रू. 14,13,730=00, मृतक अकुशल श्रमिक बिट्टू शाह उर्फ अमरदीप कुमार पुत्र दिलीप शाह आयु 30 वर्ष हेतु रू. 11,48,288=00, बबलू प्रजापति उर्फ अंकित कुमार पुत्र बारे लाल आयु 28 वर्ष हेतु रू. 11,69,232=00 तथा जहरूल हुदा पुत्र मुतुज़ा हुसैन आयु 43 वर्ष हेतु रू. 9,69,962=00 की धनराशि का भुगतान आदेश सम्बन्धित हिताधिकारियों को सौंपा। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी गौरव रंजन श्रीवास्तव व सहायक श्रमायुक्त सिद्धार्थ मोदियानी मौजूद रहे।
अंकुर मिश्र

planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914

सबसे ज्यादा पड़ गई