Vijay Deverakonda: विवादों में फंसे विजय देवरकोंडा, दर्ज हुई लिखित शिकायत; जानें क्या है पूरा मामला

Picture of planetnewsindia

planetnewsindia

SHARE:

Vijay Deverakonda In Trouble: अभिनेता विजय देवरकोंडा के खिलाफ एक लिखित शिकायत दर्ज कराई गई है और उनसे तुरंत ही माफी मांगने की मांग की गई है। जानिए क्या है पूरा मामला और किसने दर्ज कराई है ये शिकायत।

A Written Complaint File Against Vijay Deverakonda For Insulting Tribal Community, Know The Detail

अभिनेता विजय देवरोंडा विवादों में घिर गए हैं। उन पर आदिवासी समाज को अपमानित करने और उसको लेकर अपमानजनक बातें करने का आरोप लगाया गया है। यह मामला एक्टर द्वारा 26 अप्रैल को हैदराबाद में फिल्म रेट्रो के प्री-रिलीज इवेंट के दौरान आदिवासी समुदाय के बारे में की गई उनकी टिप्पणियों से जुड़ा है। अब इस मामले में आदिवासी वकील संघ बापूनगर के अध्यक्ष किशनराज चौहान ने देवरकोंडा पर कार्यक्रम में आदिवासियों के प्रति अपमानजनक बातें करने का आरोप लगाते हुए लिखित शिकायत दर्ज कराई है।

कानूनी कार्यवाही की मांग
विजय देवरकोंडा के खिलाफ हैदराबाद के संजीव रेड्डी नगर पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई गई लिखित शिकायत में अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम के तहत मामला दर्ज करने की मांग की गई। आदिवासी संघों ने अभिनेता से तुरंत इस मामले में माफी मांगने की मांग की है। आदिवासी वकील संघ की ओर से दायर शिकायत में किशनराज चौहान ने कहा, “यह सिर्फ अभिव्यक्ति की आजादी का मामला नहीं है। यह हाशिए पर पड़े समुदायों के सम्मान और संवैधानिक संरक्षण का मामला है। हम अभिनेता के खिलाफ एससी/एसटी अत्याचार कानूनों के तहत तत्काल कानूनी कार्रवाई की मांग करते हैं।”

 

planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914

सबसे ज्यादा पड़ गई