जानी के गांव किठौली का करण सांगवान मॉडलिंग करता था। बृहस्पतिवार सुबह मेरठ-बागपत हाईवे पर गांव पावटी के पास डंपर ने कार में टक्कर मार दी। करण की मौके पर मौत हो गई। वह इकलौता बेटा था।

मेरठ-बागपत हाईवे पर गांव पावटी के पास बृहस्पतिवार सुबह डंपर की टक्कर से कार में सवार मॉडल करण सांगवान (25) की मौके पर मौत हो गई। उसके तीन दोस्त गंभीर घायल हो गए। करण इकलौता बेटा था। उसकी मौत से किठौली के ग्रामीण गमजदा हैं। हादसे के बाद चालक डंपर छोड़कर भाग गया।
बाइक की टक्कर से युवक की मौत
गांव अल्लीपुर ऐतमादपुर संपर्क मार्ग पर पैदल जा रहे गुरमीत की बाइक की टक्कर लगने से मौके पर ही मौत हो गई। मृतक के पिता ने गांव के ही एक युवक के खिलाफ दुर्घटना की नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है। गांव ऐतमादपुर निवासी गुरमीत (35) पुत्र गुरुदेव बुधवार रात पड़ोसी गांव अल्लीपुर से पैदल अपने गांव आ रहा था। गुरमीत जब गांव के समीप पहुंचा तभी गांव के ही युवक पंजाबी ने बाइक से टक्कर मार दी। टक्कर लगने से गुरमीत की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक के पिता गुरूदेव ने पंजाबी के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है। गुरमीत शादीशुदा था उसकी चार वर्षीय पुत्री है। पत्नी से तलाक का मुकदमा कोर्ट में चल रहा है। पत्नी के साथ पुत्री अपने मायके रह रही है। मां बीना, दादा कुंवरपाल, भाई चवनवीर, पिता गुरुदेव बार-बार बिलखते रहे।
Author: planetnewsindia
8006478914