मेरठ के परीक्षितगढ़ पुलिस द्वारा बिजली के तार की लूट के मुकदमे में मुठभेड़ में माल की बरामद की के लिए ले जाते समय यह मतभेद हुई आरोपी पर में गोली लगने से घायल हुआ है।

मेरठ के परीक्षितगढ़ पुलिस द्वारा बिजली के तार की लूट के मुकदमे में माल की बरामदगी कराने हेतु ले जाते समय अभियुक्त द्वारा छिपाए हुए तमंचे से पुलिस पार्टी पर फायर करने वाला शातिर अभियुक्त बिलाल को पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है।उसके पैर में गोली लगी है। कब्जे से तार काटने की आरी, तमंचा, कारतूस व घटना में प्रयुक्त पिक-अप वाहन व हाईटेंशन तार बरामद किए है।
एसपी देहात राकेश कुमार मिश्रा ने बताया कि 24 अप्रैल की रात्रि में अहमदपुरी में बिजली की साइट से दो मजदूरों से मारपीट कर कुछ बदमाश बिजली का हाईटेंशन वायर लूट ले गए थे । इस मामले में उक्त देर रात्रि में थाना परीक्षितगढ़ पुलिस द्वारा इस घटना में शामिल अभियुक्तों को गिरफ्तार किया था। जिनके पास से लूट गया वायर तथा घटना में प्रयुक्त पिकअप वाहन को भी बरामद किया गया। बदमाश बिलाल पुत्र शौकीन निवासी कायस्थबड्डा थाना किठौर को थाना पुलिस बिजली के तार काटने के उपकरण बरामद करने हेतु जंगल ग्राम अहमदपुरी गए थे। वहां पर उसने छिपाए हुए तमंचे से पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नीयत से फायर किया, जिसमें पुलिस पार्टी द्वारा आत्मरक्षार्थ की गई फायरिंग में अभियुक्त बिलाल पैर में गोली लगने से घायल हुआ। घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Author: planetnewsindia
8006478914